दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CG कोयला लेवी घोटाला, सौम्या चौरसिया और समीर विश्नोई समेत अन्य की संपत्ति अटैच, रिमांड भी बढ़ी - लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल

Chhattisgarh Coal levy scam छत्तीसगढ़ में मनी लॉन्ड्रिंग केस में शनिवार को ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रवर्तन निदेशालय के इस एक्शन में 152 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति अटैच की गई. इसके साथ ही ईडी ने गिरफ्तार सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जिसमें अदालत ने चार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा है. Saumya Chaurasia and others जबकि सौम्या चौरसिया की चार दिनों की और ईडी रिमांड को मंजूरी दी गई है. सौम्या चौरसिया 14 दिसंबर तक ईडी की रिमांड पर रहेगी. कोर्ट ने मनी लांड्रिंग मामले में समीर बिश्नोई, सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल को 13 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजा है.ED attaches assets of Saumya Chaurasia

Chhattisgarh Coal levy scam
CG कोयला लेवी घोटाला

By

Published : Dec 10, 2022, 8:33 PM IST

सौम्या चौरसिया की कोर्ट में पेशी

रायपुर: Chhattisgarh Coal levy scam शनिवार को ईडी ने छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई की है. छत्तीसगढ़ कोयला लेवी घोटाले में ईडी ने करीब 152 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को अटैच किया है. इन संपत्तियों में सीएम भूपेश बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया की संपत्तियां, निलंबित आईएएस समीर विश्नोई की संपत्ति और कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी की संपत्ति शामिल है. संपत्ति को अटैच करने के बाद ईडी ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने सौम्या चौरसिया की रिमांड 14 दिसंबर तक बढ़ाई है. बाकी चार आरोपियों को 13 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में कोर्ट ने भेजा है.ED attaches assets of Saumya Chaurasia

सौम्या चौरसिया, IAS अफसर समेत अन्य की संपत्ति अटैच: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया (Saumya Chaurasia ), आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई (IAS officer Sameer Vishnoi) और कारोबारी सूर्यकांत तिवारी और अन्य की संपत्तियों को ईडी ने अटैच किया है. अटैच की गई संपत्तियों में फ्लैट, गहने, नगदी, कोयला वाशरी और प्लॉट शामिल हैं.

कितने की संपत्ति हुई कुर्क : संघीय जांच एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत शुक्रवार को कुछ चल और 91 अचल संपत्तियों की कुर्की का अस्थायी आदेश जारी किया था. प्रवर्तन निदेशालय ने एक बयान में कहा, संपत्ति कुल 152.31 करोड़ रुपये की है.CM Baghel deputy secretary Soumya Chaurasia

किसकी कितनी संपत्ति अटैच : जब्त की गई संपत्तियों में कोयला व्यापारी सूर्यकांत तिवारी की 65 संपत्तियां, मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में तैनात राज्य प्रशासनिक सेवा के एक शक्तिशाली नौकरशाह सौम्या चौरसिया की 21 संपत्तियां और 2009 बैच के आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई की पांच संपत्तियों के अलावा छत्तीसगढ़ के एक अन्य कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल और कुछ अन्य की संपत्ति शामिल हैं. Soumya Chaurasia remand extended

ये भी पढ़ें: ईडी की कार्रवाई पर छत्तीसगढ़ में राजनीति, सीएम बघेल और रमन सिंह में वार पलटवार

ईडी ने चालान किया पेश: ED ने इनमें से चार आरोपियों के खिलाफ अदालत में अभियोगपत्र पेश किया. अपने अभियोगपत्र में चारों आरोपियों IAS समीर विश्नोई, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल की ओर से की गई अनियमितताओं का जिक्र है. ईडी ने इन लोगों पर आरोप लगाया कि है इन सभी ने कोयला परिवहन से करीब 540 करोड़ रुपये की उगाही की है.

क्या है ईडी का बयान: ईडी ने कहा, "संपत्तियों में नकदी, आभूषण, फ्लैट, कोल वाशरी और छत्तीसगढ़ में स्थित भूखंड शामिल हैं." मामले में ईडी ने एक अन्य कारोबारी लक्ष्मीकांत तिवारी (सूर्यकांत तिवारी के चाचा) के अलावा चारों को गिरफ्तार किया है. मनी लॉन्ड्रिंग का मामला आयकर विभाग की एक शिकायत के बाद सामने आया है. ईडी की जांच "एक बड़े घोटाले से संबंधित है जिसमें वरिष्ठ नौकरशाहों, व्यापारियों, राजनेताओं और बिचौलियों से जुड़े एक कार्टेल द्वारा छत्तीसगढ़ में परिवहन किए गए प्रत्येक टन कोयले के लिए 25 रुपये की अवैध उगाही की जा रही थी."

ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया को ईडी ने किया गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा रिमांड पर

छत्तीसगढ़ में कब से जारी है ईडी की कार्रवाई: ईडी ने 11 अक्टूबर 2022 को छत्तीसगढ़ में 75 से अधिक ठिकानों पर छापा मारा था. इसके बाद 13 अक्टूबर को ईडी ने IAS समीर विश्नोई, कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल और वकील-कारोबारी लक्ष्मीकांत तिवारी को गिरफ्तार किया. 29 अक्टूबर को कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी ने रायपुर की कोर्ट में सरेंडर किया. उसके बाद दो दिसंबर को ईडी ने सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया. सौम्या चौरसिया सीएम भूपेश बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details