दिल्ली

delhi

छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले तीसरे मोर्चे की तैयारी

By

Published : Sep 1, 2022, 10:54 PM IST

chhattisgarh assembly election 2023 छत्तीसगढ़ में चुनाव को अभी वक्त है. लेकिन तीसरा मोर्चा अभी से तैयारियों को लेकर जुट गया है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की सत्याग्रह यात्रा निकालने की तैयारी है. बसपा भी संगठन को मजबूत करने की कवायद में जुटी है. वहीं आम आदमी पार्टी भी कमर कस रही है.

Preparation of third front in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में चुनाव

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बाद अब तीसरा मोर्चा भी अपनी शक्ति मजबूत करने में जुटा हुआ (Preparation of third front in Chhattisgarh ) है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़, बहुजन समाज पार्टी और आम आदमी पार्टी लगातार संगठन को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान के साथ बूथ लेवल में कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे (election in Chhattisgarh ) हैं.

आने वाले दिनों में जमीनी स्तर पर होंगे आंदोलन : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के महामंत्री महेश देवांगन ने बताया कि "पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का लगातार दौरा चल रहा है. पार्टी सत्याग्रह यात्रा निकालने जा रही (Janata Congress Chhattisgarh Satyagraha Yatra) है. आगामी महीने से पार्टी के पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के अलग अलग गांवों का दौरा करेंगे. प्रदेश के सभी जिलों में सदस्यता अभियान चल रहा है. आने वाले दिनों में जमीनी स्तर पर भी पार्टी अलग अलग मुद्दों पर आंदोलन करने वाली है. पार्टी वर्तमान में किसी भी गठबंधन में नहीं है. हम बस्तर से लेकर सरगुजा तक सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. अभी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मैदानी इलाकों का भी दौरा कर रहे हैं."chhattisgarh assembly election 2023

जेसीसीजे

इंडिपेंडेंट चुनाव लड़ेगी बसपा : बहुजन समाज पार्टी के विधायक केशव चंद्रा ने बताया कि "2018 विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी ने गठबंधन के आधार पर चुनाव लड़ा था. लेकिन उसका कोई फायदा पार्टी को नहीं हुआ. इस बार शीर्ष नेतृत्व ने निर्णय लिया है कि पार्टी स्वतंत्र चुनाव लड़ेगी. आगामी 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी बूथ स्तर पर कार्यकर्ता तैयार कर रही है. हम संगठन को नया स्वरूप दे रहे हैं. जनसंख्या की स्थिति और जातिगत समीकरण के अनुरूप प्रत्याशी चयन की प्रकिया अभी से शुरू हो गई है. आने वाले विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी."

बीएसपी

आम आदमी पार्टी भी तैयारियों में जुटी : छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता मुन्ना बिसेन ने बताया कि "पार्टी द्वारा ग्राम संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. सभी साथी 90 विधानसभा में संगठन विस्तार को लेकर काम कर रहे हैं. अब तक हमने 14000 गांव तक पहुंच कर वहां के लोगों को जोड़ा है. वर्तमान में डेढ़ लाख से ज्यादा सदस्य पार्टी में जुड़ चुके हैं. हमारी पार्टी के कार्यकर्ता जनता के बीच में जा रहे हैं. जनता भी चाहती है कि छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बने. 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर हम 90 विधानसभा में चुनाव लड़ने वाले हैं. दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर हम छत्तीसगढ़ में भी सरकार बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. जनता का पूरा सहयोग हमें मिल रहा है.''

आम आदमी पार्टी

तीसरा मोर्चा का दावा : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर अभी वक्त है. लेकिन अभी से ही तीसरा मोर्चा अपनी पनी जीत के दावे कर रहा है. 2018 के चुनाव में जहां जोगी कांग्रेस और बसपा के बीच में गठबंधन हुआ था. वहीं आगामी विधानसभा चुनाव में यह गठबंधन देखने को नहीं मिलेगा. जिस तरह पंजाब में सरकार बनने के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्साह नजर आ रहा है. ऐसे में छत्तीसगढ़ में भी कार्यकर्ताओं को संभावनाएं नजर आ रही (chhattisgarh election news) हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details