जयपुर. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज की धातु से बनी विशालकाय प्रतिमा लगाने की तैयारी है. मीरा भयंदर रोड पर लगने वाली यह प्रतिमा करीब 30 फीट ऊंची है. दावा किया जा रहा है कि घोड़े पर सवार शिवाजी महाराज की धातु से बनी यह सबसे बड़ी प्रतिमा है. इस प्रतिमा को जयपुर में आकार दिया जा रहा है. धातु की प्रतिमाएं बनाने वाले देश के प्रसिद्ध कलाकार राजकुमार पंडित और उनके साथी जयपुर के विश्वकर्मा इंडस्ट्रीयल इलाके में इस प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल जून तक धातु की 30 फीट की यह प्रतिमा बनकर तैयार हो जाएगी. इसका वजन करीब 10 टन होगा.
धातु की मूर्ति बनाने वाले प्रसिद्ध कलाकार राजकुमार पंडित बताते हैं कि उन्हें मुंबई में लगने वाली शिवाजी महाराज की धातु की प्रतिमा बनाने का काम मिला है. वे और उनकी टीम करीब एक साल से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. काफी काम पूरा हो चुका है. अब आगामी जून तक इसे तैयार कर लिया जाएगा. मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की ओर से यह प्रतिमा लगवाई जा रही है.
एक साथ नहीं, टुकड़ों में जाएगी प्रतिमा : जयपुर में बन रही तीस फीट ऊंची यह प्रतिमा पूरी तरह होने के बाद मुंबई पहुंचाया जाएगा. यह प्रतिमा जयपुर से मुंबई तक का सफर एक बार में तय नहीं कर पाएगी. आकार में ज्यादा बड़ी होने के कारण इसे टुकड़ों में ट्रेलर की सहायता से मुंबई पहुंचाया जाएगा. आकार में बड़ी होने के कारण इस प्रतिमा को जयपुर से मुंबई पहुंचाना भी बड़ी चुनौती माना जा रहा है.
चार चरण में पूरी होती है प्रतिमा : इस प्रोजेक्ट से जुड़े कलाकार का कहना है कि सबसे पहले प्रतिमा का लोहे से स्ट्रक्चर बनाया जाता है. इस पर मिट्टी (क्ले) की मदद से मूर्ति का आकार और बनावट तय की जाती है. इसके बाद इसका मोल्ड (सांचा) निकाला जाता है, फिर इस सांचे पर वैक्स (मोम) चढ़ाया जाता है और भट्टी में पकाया जाता है. भट्टी में पककर तैयार सांचे पर धातु चढ़ाई जाती है. इस पूरी प्रक्रिया का हर एक चरण पूरा करने में काफी समय लगता है. इसलिए अब तक एक साल का समय लग चुका है, लेकिन अभी भी इसके जून तक पूरा होने की संभावना है.