दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीएम बघेल और स्वास्थ्य मंत्री के बीच कुछ तो चल रहा गुणा-भाग ! विपक्ष को मिला मुद्दा - रायपुर

छत्तीसगढ़ के गांवों में प्राइवेट हॉस्पिटल सेवा (private hospitals in villages) को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री (health minister ts singhdeo ) और सरकार के सबसे कद्दावर मंत्री टीएस सिंहदेव का दिया बयान चर्चा में आ गया है. उनका ये बयान उनकी नाराजगी है या फिर उनकी साफगोई ये तो पता नहीं. लेकिन विपक्ष को बैठे-बिठाए एक नया मुद्दा मिल गया है.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

By

Published : Jun 30, 2021, 5:21 PM IST

Updated : Jul 6, 2021, 4:30 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री का कहना है कि ग्रामीण इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए प्राइवेट अस्पतालों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए. छत्तीसगढ़ सीएम ने इसको लेकर जल्द कार्य योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए हैं. इस पक्ष में तर्क ये दिया जा रहा है कि दूरस्थ इलाकों में जहां डॉक्टर नहीं जा सकते है, वहां प्राइवेट अस्पतालों के जरिए स्वास्थ्य सेवा बढ़ाई जाएगी.

सरकार के इस अहम कदम पर अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कोरोना काल में इसे मास्टर स्ट्रोक के तौर पर देखा जा रहा है. लेकिन प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं, अगर ऐसा है तो वे इसके पक्ष में नहीं हैं. क्योंकि सरकार अगर जनता का पैसा निजी सेक्टरों में बांट देगी, साथ ही लोगों को अपने इलाज के भी अलग से पैसे देने होंगे, तो ये सरासर गलत है. टीएस सिंहदेव ने कहा इसका क्या फायदा और क्या नुकसान होगा, ये अलग विषय है.

पहली बार खुल कर सामने आया मतभेद

राजनीति में जितना कड़ा मुकाबला विरोधियों से होता है. उतनी कड़ी रेस घर के अंदर भी होती है. छत्तीसगढ़ की राजनीति में ढाई साल पहले कांग्रेस के हाथ सत्ता लगी थी. इसके बाद सीएम पद के लिए दो प्रबल दावेदार थे. इनमें से एक को ही सीएम पद की कुर्सी दी जा सकती थी. वो मिली भूपेश बघेल को, लेकिन उसके बाद से ही टीएस सिंहदेव को सरकार में दूसरा वर्ग मान लिया गया. इसकी सच्चाई क्या है. कह नहीं सकते, लेकिन ढाई साल में कई बार ऐसी स्थिति बनी जिससे दोनों ध्रुव आमने- सामने आ गए.

सीएम और स्वास्थ्य मंत्री में रार!

दरअसल, लंबे समय से मंच साझा न करना, कई अहम बैठकों में सिंहदेव का शामिल न होना. ग्रामीण इलाकों में निजी अस्पताल के मुद्दे पर टीएस सिंहदेव खुलकर बोले और कहा कि वे इस पक्ष में बिल्कुल भी नहीं है. सरकार के ढाई साल पूरा होने के बाद ये बड़ा बयान आया है.

विपक्ष को कटाक्ष का बड़ा मौका मिला

स्वास्थ्य विभाग के संबंध में कोई भी नई नीति और डीपीआर से खबर जारी कर दी जाती है. मुख्यमंत्री कलेक्टरों को इस संबंध में खास निर्देश दे देते हैं, लेकिन इस बात की भनक प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को नहीं. अपने आप में ये मामला सरकार के कामकाज पर सवाल उठाने के लिए काफी है.

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Former Chief Minister Raman Singh) ने सोशल मीडिया में लिखा है कि भूपेश बघेल की अनुभवहीनता और आत्ममुग्धता का विरोध अब सरकार के ही मंत्री कर रहे हैं.

यह भी पढ़े-ब्राजील ने भारत बायोटेक के कोवैक्सीन का ऑर्डर रोका

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का ट्वीट

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का ट्वीट

मान गए @TS_SinghDeo जी, जहां पर असहमत होना चाहिए वहां तो सहमत हो जाते हो और जहां सहमत होना चाहिए वहां असहमत हो जाते हैं.

मंत्री अमरजीत ने किया बचाव

इस मामले में बचाव करते हुए मंत्री अमरजीत भगत (Minister Amarjit Bhagat) ने कहा कि कई बड़े मुद्दों पर फैसले मुख्यमंत्री खुद लेते हैं. ये उनका विशेषाधिकार है, मतभेद जैसी कोई बात नहीं है. लेकिन इतने बड़े मुद्दे की जानकारी उसी विभाग के इतने कद्दावर मंत्री को न हो तो, फिर इस बात को मीडिया से पता चलना ही काफी है. टीएस सिंहदेव ने बोला कि सरकार के अंदरूनी समीकरण में कुछ तो गुणा-भाग चल रहा है.

Last Updated : Jul 6, 2021, 4:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details