दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ऑनलाइन गेम में लाखों रुपये हारने के बाद महिला ने की खुदकुशी - चेन्नई क्राइम न्यूज

ऑनलाइन गेम की लत कितनी खराब है इसका एक नमूना तमिलनाडु में सामने आया है. यहां एक महिला ऑनलाइन गेम रम्मी के जाल में ऐसा फंसी कि कर्ज में डूबने के बाद खुदकुशी कर ली. मामला चेन्नई का है. पढ़ें पूरी खबर.

Online rummy kills Chennai woman
29 वर्षीय महिला भवानी

By

Published : Jun 7, 2022, 8:34 AM IST

चेन्नई : मनाली न्यू टाउन में रहने वाली 29 वर्षीय महिला भवानी ने कथित तौर पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. भवानी को पिछले एक साल से ऑनलाइन रम्मी की लत थी. वह कई लाख रुपये हार चुकी थी. जब इसका पता उसके पति और परिवार को लगा तो उन्होंने उसे मना भी किया लेकिन उसने ऑनलाइन गेम खेलना नहीं छोड़ा.

भवानी (29) और भाग्यराज (32) की 2016 में शादी हुई थी. उनके दो बच्चे हैं. पति एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. भवानी कंदांचवडी में एक निजी स्वास्थ्य सेवा कंपनी में काम करती थी. ऑनलाइन रम्मी खेलने के लिए उसने 20 सॉवरेन हार (20 sovereign necklaces) तक बेच दिए. ज्यादा पैसे हारने के कारण वह डिप्रेशन में थी. उसने चार दिन पहले अपनी एक बहन को बताया था कि ऑनलाइन रम्मी गेम में वह काफी पैसे हार चुकी है.

रविवार की रात वह नहाने गई लेकिन काफी देर तक बाथरूम से नहीं निकली. इस पर उसके पति को शक हुआ. उसने दरवाजा खोला तो देखा भवानी बाथरूम में लटकी हुई थी. आनन फानन में उसे फंदे से उतारकर पति चेन्नई स्टेनली अस्पताल ले गया. भवानी की जांच करने वाले डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सरकार और सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवकों की ओर से ऑनलाइन रम्मी के बारे में लगातार जागरूकता फैलाई जा रही है, बावजूद इसके ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं.

पढ़ें- भारत में बढ़ता ऑनलाइन जुए का कारोबार, युवा बन रहे शिकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details