दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु की दस साल की बच्ची ने किया कमाल, तैराकी में बनाया रिकॉर्ड - india book of records

संजना के इस कमाल कर दिखाने से उसे इंडिया बुक ऑफ रिकॉडर्स में जगह मिल गई है. खेल विकास विभाग के सचिव अपूर्वा ने मरीना बीच पर उसे शॉल भेंट कर सम्मानित किया. साथ ही संजना को इस उपलब्धि के लिए सर्टिफिकेट भी प्रदान किया.

तमिलनाडु
तमिलनाडु

By

Published : Apr 26, 2022, 9:47 PM IST

चेन्नई :तमिलनाडु की संजना ने छोटी उम्र में ऐसा काम कर दिखाया, जिसकी वजह से आज वह वाहवाही बटौर रही है. कोट्टूरपुरम की रहने वाले पेरुमल और संधिया की बेटी संजना छठी कक्षा की छात्रा है. वैसे तो वह तैराक है. इस वजह से संजना ने तैराकी में ऐसा कमाल कर दिखाया कि उसे इंडिया बुक ऑफ रिकॉडर्स में स्थान प्राप्त हुआ है.

संजना ने वीजीपी बीच से मरीना बीच तक 25 कि.मी की दूरी मात्रा चार घंटे 48 मिनट में तय किया. सुबह करीब 6.30 बजे उसने अपनी तैराकी शुरू की और 11.30 बजे मरीना बीच की कन्नगी प्रतिमा पर पहुंच गई. संजना के इस कमाल कर दिखाने से उसे इंडिया बुक ऑफ रिकॉडर्स में जगह मिल गई है. खेल विकास विभाग के सचिव अपूर्वा ने मरीना बीच पर उसे शॉल भेंट कर सम्मानित किया. साथ ही संजना को इस उपलब्धि के लिए सर्टिफिकेट भी प्रदान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details