दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चेन्नई में 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत, जिसने खुद को लगा दी थी आग

तमिलनाडु में कब्जे वाली जमीन से जबरदस्ती बेदखली के बाद एक 60 वर्षीय व्यक्ति ने खुद को जला लिया था. उस व्यक्ति का अस्पताल में निधन हो गया.

Chenna
Chenna

By

Published : May 9, 2022, 2:33 PM IST

चेन्नई (तमिलनाडु):आरए पुरम में घरों को तोड़े जाने के विरोध में खुद को आग लगाने वाले कन्नयन की किलपौक अस्पताल में निधन हो गया. राजा अन्नामलाईपुरम गोविंदसामी नगर इलांगो स्ट्रीट पर अवैध रूप से सौ से अधिक घरों का कब्जा है. तमिलनाडु का राजस्व एवं लोक निर्माण विभाग पिछले एक सप्ताह से इसे हटाने में लगा हुआ है.

पुलिस विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों की भी मदद करता है. प्रक्रिया शुरू होने के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया क्योंकि लोगों ने कब्जा हटाने का विरोध जारी रखा. इसी बीच क्षेत्र निवासी कन्नयन (55) ने तोड़फोड़ के विरोध में खुद को आग लगा ली थी. इसके बाद पुलिस और जनता ने उसे बचाया और किलपौक सरकारी अस्पताल भेज दिया. इसको लेकर अधिकारियों और रहवासियों के बीच विवाद हो गया.

यह भी पढ़ें- हैदराबाद ऑनर किलिंग : बहनोई की हत्या के लिए रमजान समाप्ति का था इंतजार!

ABOUT THE AUTHOR

...view details