मुंबई:भाजपा नेता किरीट सोमैया ने मंगलवार को दावा किया कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में कभी भी "57 पैसे" का दुरुपयोग नहीं किया. यह कह कर उन्होंने शिवसेना सांसद संजय राउत के इस आरोप को भी खारिज किया जिसमें उन्होंने (सोमैया) सेवामुक्त विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत को बचाने के नाम पर 57 करोड़ रुपये जमा किए थे. पूर्व सांसद दक्षिण मुंबई में आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के कार्यालय के बाहर पत्रकारों से बातचीत में इसका दावा किया. ईओडब्ल्यू कार्यालय में वह लगातार दूसरे दिन धोखाधड़ी के मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए सुबह 11 बजे पहुंचे.
सोमैया ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिवसेना नेता संजय राउत के माध्यम से मुझ पर सेवामुक्त नौसैनिक जहाज विक्रांत के संरक्षण के नाम पर 57 करोड़ रुपये जमा करने का झूठा आरोप लगाया है. अपने पूरे राजनीतिक जीवन में मैंने कभी भी अवैध रूप से 57 पैसे भी एकत्र नहीं किया. लेकिन अब शिवसेना ने मुझपर झूठा आरोप लगाया है. सोमवार को, ईओडब्ल्यू अधिकारियों ने आईएनएस विक्रांत धन हेराफेरी मामले में सोमैया से तीन घंटे तक पूछताछ की थी. जांच के बारे में बताते हुए सोमैया ने कहा, मैंने पुलिस अधिकारियों को ‘विक्रांत बचाओ’ पहल के तहत जुटाए गए धन से संबंधित पूरी जानकारी दी है. हालांकि सारी जानकारी पहले से ही सार्वजनिक है लेकिन जांच के दोरान मैंने इसे उनके समक्ष रखा है.