रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में मौसम की मनमर्जियां जारी है. एक तरफ जहां कल तक उत्तराखंड के कई इलाकों में आसमान से आग बरस रही थी, तो वहीं आज पहाड़ी जिलों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. अप्रैल के आखिर में हो रही इस बर्फबारी से बस हैरान है. इस बारिश और बर्फबारी से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, तो वहीं चारधाम यात्रा की तैयारियों में खल्ल भी पड़ रहा है.
बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे, लेकिन धाम में फिर से बर्फबारी शुरू होने के कारण यात्रा तैयारियों में दिक्कतें पैदा होने लगी हैं. धाम में अभी पेयजल, स्वास्थ्य सहित अन्य व्यवस्थाओं को पूरा किया जाना है. अगर ऐसे ही मौसम खराब रहा तो यात्रा तैयारियों में भारी परेशानियां खड़ी हो जाएंगी.
पढ़ें-केदारनाथ हाईवे चौड़ीकरण का काम नहीं हुआ पूरा, तीर्थयात्रियों को खाने पड़ेंगे हिचकोले