कोलकाताःवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट 2023-24 पेश किया. अपने 86 मिनट के बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने मिडिल क्लास लोगों के लिए बड़ी राहत देते हुए 7 लाख की सालाना आय वाले नौकरी-पेशा लोगों को कोई आयकर नहीं भरने की राहत दी. इसके अलावा वित्त मंत्री ने महिलाओं के लिए नई छोटी बचत योजना का ऐलान किया है. महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र मार्च 2025 तक उपलब्ध कराया जाएगा. यह आंशिक निकासी विकल्प के साथ 7.5 प्रतिशत की निश्चित ब्याज दर पर दो साल की अवधि के लिए महिलाओं या लड़कियों के नाम पर 2 लाख रुपये तक की जमा सुविधा प्रदान करेगा. वहीं, कोलकाता मुख्यालय वाले बंधन बैंक के संस्थापक ने बजट की तारीफ की है.
कोलकाता मुख्यालय वाले बंधन बैंक के संस्थापक, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी चंद्र शेखर घोष ने कहा कि आयकर दरों में संशोधन से समाज के मध्यम वर्ग के क्रय शक्ति में वृद्धि होगी और इस प्रकार देश के आर्थिक विकास को लंबे समय तक बढ़ावा मिलेगा. उनके मुताबिक, मध्यम वर्ग की क्रय क्षमता में वृद्धि से उत्पादों की मांग बढ़ेगी और इससे राष्ट्र की अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. घोष ने कहा, 'निश्चित रूप से मध्यम वर्ग की क्रय क्षमता में इस वृद्धि के कारण मुद्रास्फीति में थोड़ी वृद्धि की अभिव्यक्ति है. हालांकि, कर दर संशोधन के कई सकारात्मक पहलुओं पर विचार करते हुए, मेरी राय में, यह खतरा अर्थव्यवस्था को बड़े पैमाने पर प्रभावित नहीं करेगा.'