चंडीगढ़: पूरे देश में ड्रिंक एंड ड्राइव (Drink And Drive) यानी शराब पीकर गाड़ी चलाने को लेकर सरकार ही नहीं बल्कि ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) भी लोगों को जागरूक करने का काम करती है और समय-समय पर जागरुकता अभियान भी चलाती है. कई बार लोगों को प्यार की भाषा समझ नहीं आती, तो पुलिस को दंडात्मक कार्रवाई करनी पड़ती है. इसके अलावा भी ट्रैफिक पुलिस कई ऐसे तरीके अपनाती है, जिससे लोगों को शराब पीकर गाड़ी चलाने से रोका जा सके और हादसों को कम किया जा सके.
ऐसा ही एक काम चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस (Chandigarh Traffic Police) ने किया है, जहां ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने लोगों को जागरूक करने के लिए एक गाने का सहारा लिया है. यूट्यूब पर अपलोड होते ही यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और अब तक इसके सैकडों लोग देख चुके हैं और साथ ही इसे पसंद भी कर रहे हैं. चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक कमरे में बैठकर शराब का सेवन कर रहे हैं.