नवरात्रि का पावन पर्व 22 मार्च 2023 से शुरू हो रहा है. 9 दिनों तक चलने वाली नवरात्रि पूजा में 9 दिनों की ही तरह 9 रंगों का खास महत्व है. अबकी साल 9 दिनों तक चलने वाली नवरात्रि में अगर आप इन रंगों का ध्यान रखेंगे तो आपके लिए शुभ होगा और आप पर मां की विशेष कृपा भी होगी.
इसलिए आपको अलग-अलग दिन के लिए शुभ माने जाने वाले अलग-अलग रंगों की जानकारी दी जा रही है, ताकि आप दिन के हिसाब से संबंधित रंगों के वस्त्रादि और अन्य चीजें धारण करके अपने लिए सुख-शांति और समृद्धि के दरवाजे खोल सकें...
- प्रतिपदा के दिन नवरात्रि का पहला दिन होता है इस दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. यह घटस्थापना का दिन का दिन भी होता है. इस दिन गहरे नीले रंग का खास महत्व होगा.
- नवरात्रि के दूसरे दिन 23 मार्च 2023 को मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाएगी. पूजा के दूसरे दिन पीले रंग का खास महत्व बताया जा रहा है.
- नवरात्रि के तीसरे दिन 24 मार्च 2023 को मां चन्द्रघण्टा की पूजा की जाएगी. पूजा के तीसरे दिन के लिए हरे रंग का खास महत्व होगा.
- नवरात्रि के चौथे दिन 25 मार्च 2023 को मां कूष्माण्डा की पूजा की जाएगी. चौथे दिन की पूजा के लिए स्लेटी रंग का खास महत्व होगा.
- नवरात्रि के पांचवें दिन 26 मार्च 2023 को रविवार का दिन है. इस दिन स्कन्दमाता की पूजा की जाएगी. पांचवें दिन के लिए नारंगी रंग का खास महत्व होगा.
- नवरात्रि का दिन छठें दिन 27 मार्च 2023 को मां कात्यायनी की पूजा की जाएगी. इस दिन सफ़ेद रंग का विशेष महत्व होगा.
- नवरात्रि के सातवें दिन 28 मार्च 2023 को महा सप्तमी मनायी जाएगी. इस दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाएगी. महा सप्तमी के दिन लाल रंग का खास महत्व होगा.
- नवरात्रि के आठवें दिन 29 मार्च 2023 को दुर्गा अष्टमी मनायी जाएगी. इस दिन मां महागौरी की पूजा की जाएगी. दुर्गा अष्टमी के दिन आसमानी रंग विशेष होगा.
- नवरात्रि के नवें दिन 30 मार्च 2023 को राम नवमी भी मनायी जाएगी. इस दिन मां सिद्धिदात्री की पूजी की जाएगी. नवमी के दिन गुलाबी रंग का खास महत्व होगा.