नई दिल्ली :भारत में कोरोना टीकों का परिवहन शुरू हो चुका है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने इसे एक ऐतिहासिक क्षण बताया है. उन्होंने कहा है कि टीका हमारे कारखाने से भेजा जा रहा है. पूनावाला ने कहा कि हमारी मुख्य चुनौती इसे देश के कोने-कोने तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि टीकों को 2021 में सभी लोगों तक पहुंचाना हमारी चुनौती है. यह दिलचस्प होगा कि यह कैसे होता है ?
टीके की कीमत को लेकर पूनावाला ने कहा कि हम सरकार के कहने पर पहली 100 मिलियन खुराक 200 रुपये हर खुराक के हिसाब से दे रहे हैं. हम आम जनता, गरीबों और स्वास्थ्य कर्मियों की मदद करना चाहते हैं. इसके बाद हम बाजार में प्रत्येक खुराक एक हजार रुपए में बेचेंगे.
उन्होंने कहा कि हम सरकार को एकदम उचित कीमत पर टीके मुहैय्या करा रहे हैं. लेकिन इसकी हर खुराक बनाने में 200 रुपए से ज्यादा लागत आई है. हमने तय किया है कि हम इस पर अभी कोई लाभ नहीं लेंगे.
कई देश टीके के लिए संपर्क कर रहे
पूनावाला ने कहा कि 'कई देशों ने भारत और पीएमओ को सीरम इंस्टीट्यूट से उनके देशों को आपूर्ति किए जाने वाले टीकों के लिए लिखा है. हम अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका को वैक्सीन की आपूर्ति करने की कोशिश कर रहे हैं. हम सभी को खुश रखने की कोशिश कर रहे हैं. हमें अपनी जनसंख्या और राष्ट्र का भी ध्यान रखना होगा.'