नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल (central cabinet) ने बुधवार को महंगाई भत्ते (dearness allowance) और महंगाई राहत (dearness relief) को तीन प्रतिशत बढ़ाकर 34 प्रतिशत कर दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार यह वृद्धि एक जनवरी 2022 से प्रभावी होगी.
विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह वृद्धि सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर स्वीकृत फॉर्मूले के अनुरूप है. महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में वृद्धि से सरकारी खजाने पर 9554.50 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा. विज्ञप्ति के अनुसार इससे 47.68 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा. केंद्रीय कर्मचारियों को अगले महीने के वेतन में DA का बढ़ा हुआ पार्ट जुड़कर मिलेगा.