दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Central Cabinet Decision: केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तीन फीसदी बढ़ाया गया - dearness relief

केंद्रीय मंत्रिमंडल (central cabinet) ने बुधवार को महंगाई भत्ते (dearness allowance) और महंगाई राहत (dearness relief) को तीन प्रतिशत बढ़ाकर 34 प्रतिशत कर दिया. इससे केंद्र सरकार के 1.16 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ होगा.

Allowance
केंद्र सरकार

By

Published : Mar 30, 2022, 3:23 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल (central cabinet) ने बुधवार को महंगाई भत्ते (dearness allowance) और महंगाई राहत (dearness relief) को तीन प्रतिशत बढ़ाकर 34 प्रतिशत कर दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार यह वृद्धि एक जनवरी 2022 से प्रभावी होगी.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह वृद्धि सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर स्वीकृत फॉर्मूले के अनुरूप है. महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में वृद्धि से सरकारी खजाने पर 9554.50 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा. विज्ञप्ति के अनुसार इससे 47.68 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा. केंद्रीय कर्मचारियों को अगले महीने के वेतन में DA का बढ़ा हुआ पार्ट जुड़कर मिलेगा.

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने बताई पीएम मोदी की Daily To-Do List, पेट्रोल-डीजल,गैस का रेट कितना बढ़ाऊं

इसके साथ ही अप्रैल महीने में कर्मचारियों को उनके पिछले 3 महीने का सारा एरियर भी दिया जाएगा. 3 फीसदी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को 73440 से लेकर 232152 20 रुपये तक के एरियर का लाभ मिलेगा. एक अनुमान के मुताबिक महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से सरकार के खजाने पर सालाना 10000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details