देहरादून (उत्तराखंड):उत्तराखंड में होने वाली सेंट्रल जोन काउंसिल (Central Zone Council) की बैठक को रद्द कर दिया गया है. सेंट्रल जोन काउंसिल की यह बैठक 15 जुलाई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होनी थी. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि उत्तराखंड में मौसम के हालातों और रेड अलर्ट को देखते हुए फिलहाल सेंट्रल जोन काउंसिल की बैठक को रद्द किया गया है.
बता दें, सेंट्रल जोन काउंसिल की बैठक 15 जुलाई को टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में होनी थी. सेंट्रल जोन काउंसिल (Central Zone Council) की बैठक में उत्तराखंड समेत उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने पहुंचना था. धामी सरकार ने भी सेंट्रल जोन काउंसिल की बैठक के लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली थी, मगर मौसम की मार के कारण प्रदेश में होने वाली सेंट्रल जोन काउंसिल की बैठक को रद्द करना पड़ा है.
पढ़ें-उत्तराखंड में खतरे के निशान के करीब बह रही कई नदियां, 12 जुलाई से 15 तक रेड अलर्ट