बीजिंग : चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) शतायु हो चुकी है, वास्तव में यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. यह कोई साधारण घटना नहीं है. दुनिया के राजनीतिक इतिहास में ऐसी बहुत कम पार्टियां होंगी, जिन्होंने लगातार 100 साल बिना विघटन के पूरे किए होंगे.
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सलाहकार रहे सुधींद्र कुलकर्णी ने चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) के साथ खास बातचीत में यह बात कही.
साल 1998 और 2004 के बीच प्रधानमंत्री कार्यालय में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के करीबी सहयोगी के रूप में कार्य करने वाले सुधींद्र कुलकर्णी ने कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी एक ऐसी पार्टी है, जो अपनी एकता को बरकरार रखते हुए आगे बढ़ रही है, और इन 100 सालों में चीन एक पिछड़े देश से परिवर्तित होकर अब हर मायने में एक विकसित देश के रूप में उबर रहा है.
उन्होंने यह भी कहा कि चीन आज विश्व में दूसरा बड़ा समृद्ध देश बना हुआ है, और इसमें कोई संदेह नहीं कि आगे 7-8 सालों में (इस दशक के पूर्ण होने से पहले) चीन अमेरिका को भी पीछे छोड़ देगा और दुनिया में सबसे बड़ा समृद्ध देश बन जाएगा.
सबसे बड़ी उपलब्धि
फोरम फॉर न्यू साउथ एशिया के अध्यक्ष और संस्थापक सुधींद्र कुलकर्णी ने कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 100 साल की यात्रा में जो सबसे ज्यादा आश्चर्यचकित किया है, वह है कि इतनी कठिनाइयां झेलते हुए भी एक पार्टी अपने अनुभवों से सीखते हुए, दुनिया में जो हो रहा है उससे सिखते हुए, हमेशा प्रयोगशील रहते हुए, अपने आपको बदलते हुए देश को प्रगति के पथ पर आगे ले गई, और चीनी जनता के जीवन में सुख-समृद्धि लाने में यशस्वी रही. वास्तव में, यह उसकी सबसे बड़ी उपलब्धि है.