कोलकाता :पश्चिम बंगाल में भवानीपुर समेत तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. टीएमसी सुप्रीमो और सीएम ममता बनर्जी भवानीपुर से अपनी करीबी प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल से 34 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रही हैं. टीएमसी ने शमशेरगंज और जंगीपुर विधानसभा सीटों पर भी बढ़त बनाए हुए हैं. इसको देखते हुए टीएमसी समर्थक कोलकाता में सीएम ममता बनर्जी के आवास के बाहर जश्न मना रहे हैं.
बंगाल उपचुनाव : टीएमसी के जश्न पर EC सख्त, जारी किए निर्देश
टीएमसी पश्चिम बंगाल में भवानीपुर समेत तीन विधानसभा सीटों पर भी बढ़त बनाए हुए है. इसको देखते हुए टीएमसी समर्थक कोलकाता में सीएम ममता बनर्जी के आवास के बाहर जश्न मना रहे हैं.
समर्थक मना रहे जश्न
सीएम ममता के भाई कार्तिक ने कहा, यहां टीएमसी के अलावा किसी अन्य पार्टी का कोई आधार नहीं है. पार्टी और दीदी लोगों के लिए काम करती हैं. हम 2024 में दिल्ली में सरकार बनाएंगे.
हालांकि चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल सरकार को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि उप-चुनावों की मतगणना के दौरान या उसके बाद कोई जीत का जश्न/जुलूस न हो. साथ ही चुनाव के बाद हिंसा न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने को कहा है.
Last Updated : Oct 3, 2021, 2:43 PM IST