नई दिल्ली :नगालैंड में संघर्ष विराम समझौते को लेकर केंद्र सरकार ने आज अहम फैसला लिया है. इस बारे में केंद्र सरकार (Central government) ने बुधवार को तीन नगा विद्रोही समूहों के साथ हुए संघर्ष विराम समझौते की अवधि को एक साल के लिए और बढ़ा दिया है. इसमें नगालैंड के अलगाववादी संगठन नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड यानी NSCN(K) भी शामिल है.
संघर्ष विराम समझौता 8 सितंबर 2022 से लेकर 7 सितंबर 2023 तक प्रभावी रहेगा. पिछले साल केंद्र सरकार की ओर से राज्य के खूंखार उग्रवादी निकी सूमी के नेतृत्व वाले नगा विद्रोही के एक अन्य गुट के साथ संघर्ष विराम (ceasefire agreement) समझौते पर करार किए थे.