दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिपिन रावत ने किया चीन से सटे सैन्य अड्डों का दौरा, की भारतीय सेना की तारीफ

अरुणाचल प्रदेश और असम में चीन सीमा से लगे अग्रिम सैन्य अड्डों का दौरा करने पहुंचे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने भारतीय सेना की तारीफ करते हुए कहा कि वह जिन परिस्थितियों में सीमा की हिफाजत करते हैं, वो शायद ही कहीं देखने को मिले.

बिपिन रावत
बिपिन रावत

By

Published : Jan 2, 2021, 6:05 PM IST

नई दिल्ली :जनरल रावत ने शनिवार को बतौर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ एक साल पूरे कर लिए. इस अवसर पर उन्होंने अरुणाचल प्रदेश और असम में चीन सीमा से लगे अग्रिम सैन्य अड्डों का दौरा किया.

इस दौरान उन्होंने प्रभावी निगरानी बनाए रखने और संचालन की तत्परता को बढ़ाने के लिए सैनिकों द्वारा अपनाए गए उपायों का जाएजा लिया.

इस दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने भारतीय सेना की तारीफ करते हुए कहा कि वह जिन परिस्थितियों में सीमा की हिफाजत करते हैं, वो शायद ही कहीं देखने को मिले.

पढ़ें - नगालैंड : जंगल की आग बुझाने को वायु सेना ने तैनात किया हरक्यूलिस एयरक्राफ्ट

जनरल रावत ने कहा, 'केवल भारतीय सैनिक ऐसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में सतर्क रह सकते हैं, वो सीमा की सुरक्षा के लिए हमेशा ही तैयार रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details