मेरठ: भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (First Chief of Defence of India) जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) का बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रैश (Coonoor helicopter Crash) में निधन हो गया है. हेलीकॉप्टर में बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत कुल 14 सवार थे, जिनमें से 13 लोगों की मौत हो गई है और ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जिंदा बचे हैं जो कि अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं.
बता दें कि दिवंगत बिपिन रावत का मेरठ से भी नाता रहा है. उन्होंने मेरठ कॉलेज के डिफेंस स्टडीज डिपार्टमेंट से 2011 में रोल ऑफ मीडिया इन आर्म्ड फोर्सेस विषय में पीएचडी की थी. देश के पहले CDS बिपिन (General Bipin Rawat) रावत के गाइड रहे प्रोफेसर मेजर हरवीर शर्मा अपने शिष्य के बारे में ये जानकर बेहद दुखी हैं.
पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के गाइड मेजर हरवीर शर्मा बेहद बुजुर्ग हैं, लेकिन जैसे ही उनको यह सूचना मिली वह दुखी हो गए. हरवीर शर्मा ने रुंधे गले से बताया कि वे बेहद दुखी हैं. उन्होंने कहा कि बिपिन रावत जब पीएचडी कर रहे थे तो उन्होंने कभी ऐसा जाहिर नहीं होने दिया कि वह कोई अधिकारी हैं. उन्होंने बताया कि वह हमेशा गुरु-शिष्य परम्परा का निर्वहन करते थे. मेरठ की मानसरोवर कालोनी में रहने वाले उनके गुरु ने बताया कि बिपिन हमेशा गुरु का पूरा आदर सत्कार करते थे. पहली बार बिपिन से उनकी मुलाकात ईस्टर्न कमांड में तैनाती के दौरान हुई थी. उन्होंने बताया कि जब भी वह उन्हें बुलाते थे, बिपिन उनसे मिलने चले आते थे.