मथुराः 15 अगस्त को वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर से कुछ दूरी पर बने एक तीन मंजिला मकान की दीवार भरभरा कर अचानक गिर पड़ी. इसके नीचे स्थानीय लोगों के साथ कई श्रद्धालु दब गए. मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई तो वहीं कई लोग घायल हो गए. कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबे लोगों को पुलिस ने निकाला. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस पूरे हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
दरअसल, जनपद मथुरा के वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित बांके बिहारी मंदिर और स्नेह मंदिर से महज 200 मीटर की दूरी पर भगवाला पार्किंग के सामने दूसयात मोहल्ला में बनी एक पुरानी बिल्डिंग की दीवार गिर गई. स्थानीय लोगों की मानें तो बिल्डिंग पहले से ही जर्जर थी. बिल्डिंग में काफी संख्या में बंदर रहते थे. बारिश के कारण बिल्डिंग की हालत और भी गंभीर हो चुकी थी. मंगलवार शाम अचानक मकान का छज्जा गिर गया, जिसके नीचे से निकल रहे श्रद्धालु इसकी चपेट में आ गए.
चीख पुकार सुनकर आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई .आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर मलबे के नीचे दबे लोगों को निकाला गया. वहीं, पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से मकान का छज्जा श्रद्धालुओं के ऊपर गिरता है और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो जाते हैं.