नई दिल्ली :CBSE ने भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ मिलकर बोर्ड परीक्षा परिणाम के दस्तावेज को डिजिटल सुरक्षित रखने के लिए एक नई प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया है. जिसे ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का नाम दिया.
ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी सुनिश्चित करती है कि शैक्षणिक दस्तावेज सुरक्षित और टेम्पर प्रूफ तरीके से दर्ज किए जाए. इन शैक्षणिक दस्तावेजों को ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है.
सीबीएसई अधिकारी के अनुसार शुरुआत में 2019 से 2021 के 10वीं और 12वीं क्लास के डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएं हैं. आने वाले महीनों में धीरे-धीरे गत वर्षों के प्रमाण पत्र शामिल किए जाएंगे.
सीबीएसई द्वारा नए प्रमाण पत्र जारी करने पर डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र एकत्रित सुरक्षित लिंक बनाते हुए ब्लॉकचेन आधारित प्रणाली में भेजे जाएंगे. यह नेटवर्क बेंगलुरु, पुणे और जयपुर में नोड्स के साथ स्थापित किया गया है. मौजूदा समय में प्रमाण पत्र श्रृंखला का प्रबंधन एनआईसी द्वारा अपने डेटा केंद्रों पर किया जाता है.
शैक्षणिक ब्लॉकचेन दस्तावेज का उपयोग उच्च अध्ययन के लिए कर सकते है. अधिकारी ने बताया कि शैक्षणिक ब्लॉकचेन दस्तावेज का उपयोग विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों द्वारा उच्च अध्ययन के लिए दाखिले के समय और नौकरी के पेशकश के लिए कंपनियों द्वारा सत्यापन के लिए किया जा सकता है. इसका उपयोग संस्थानों द्वारा अपनी प्रणालियों को प्लग इन इंटरफेस के साथ एकीकृत करके ऑनलाइन परामर्श के लिए भी किया जा सकता है.
छात्र, शैक्षणिक संस्थान, नियुक्ता शैक्षणिक दस्तावेजों को https://cbse.certchain.nic.in या सीबीएसई मुख्य वेबसाइट पर जाकर स्थापित कर सकते हैं. होम पेज पर उपलब्ध टॉप मेनू बार पर वेरीफाई मेनू विकल्प पर क्लिक करें. पॉप अप से क्लास का चयन करें.
इसे भी पढ़ें :CBSE : नवंबर-दिसंबर में होगी 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म 1 परीक्षा