नई दिल्ली :केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने टर्म-2 परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है. बोर्ड की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, 26 अप्रैल से दूसरे टर्म की परीक्षा शुरू होगी. वहीं, CBSE जल्द ही टर्म 1 का रिजल्ट जारी करेगा, जो उसके आधिकारिक लिंक:- cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर उपलब्ध होगा.
बोर्ड के द्वारा जारी की गई अधिसूचना में कहा गया सभी हितधारकों से बात कर यह फैसला किया गया है. देश में कोविड-19 की स्थिति के मद्देनजर दूसरे सेशन की बोर्ड परीक्षा केवल ऑफलाइन माध्यम से आयोजित करने का फैसला किया गया है. टर्म-2 परीक्षा में, छात्र ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव, दोनों प्रकार के प्रश्नों का उत्तर देंगे.
अधिसूचना के मुताबिक, टर्म-2 की थ्योरी परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होगी. 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए डेटशीट जल्द ही जारी की जाएगी. डेटशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- www.cbse.nic.in पर उपलब्ध होगी. अधिसूचना में बोर्ड ने छात्रों को हिदायत भी दी है. अधिसूचना में कहा गया है कि किसी भी तरह के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज को बिना बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देखें यकीन ना करें. वहीं, सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने कहा कि परीक्षा ऑफलाइन होगी. उन्होंने कहा कि परीक्षा में प्रश्न पत्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए सैंपल पेपर के मुताबिक ही होगा.