दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CBSE की टर्म 2 परीक्षा 26 अप्रैल से, ऑफलाइन होगा एग्जाम

CBSE ने टर्म 2 परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है. बोर्ड के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, 26 अप्रैल से दूसरे टर्म की परीक्षा शुरू होगी.

परीक्षा
परीक्षा

By

Published : Feb 9, 2022, 7:52 PM IST

Updated : Feb 9, 2022, 8:48 PM IST

नई दिल्ली :केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने टर्म-2 परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है. बोर्ड की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, 26 अप्रैल से दूसरे टर्म की परीक्षा शुरू होगी. वहीं, CBSE जल्द ही टर्म 1 का रिजल्ट जारी करेगा, जो उसके आधिकारिक लिंक:- cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर उपलब्ध होगा.

बोर्ड के द्वारा जारी की गई अधिसूचना में कहा गया सभी हितधारकों से बात कर यह फैसला किया गया है. देश में कोविड​​-19 की स्थिति के मद्देनजर दूसरे सेशन की बोर्ड परीक्षा केवल ऑफलाइन माध्यम से आयोजित करने का फैसला किया गया है. टर्म-2 परीक्षा में, छात्र ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव, दोनों प्रकार के प्रश्नों का उत्तर देंगे.

CBSE की ओर से जारी अधिसूचना

अधिसूचना के मुताबिक, टर्म-2 की थ्योरी परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होगी. 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए डेटशीट जल्द ही जारी की जाएगी. डेटशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- www.cbse.nic.in पर उपलब्ध होगी. अधिसूचना में बोर्ड ने छात्रों को हिदायत भी दी है. अधिसूचना में कहा गया है कि किसी भी तरह के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज को बिना बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देखें यकीन ना करें. वहीं, सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने कहा कि परीक्षा ऑफलाइन होगी. उन्होंने कहा कि परीक्षा में प्रश्न पत्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए सैंपल पेपर के मुताबिक ही होगा.

पढ़ें :CBSE Term 1 Result 2022: 10वीं और 12वीं टर्म-1 रिजल्ट होंगे जारी, सीबीएसई वेबसाइट क्रैश

गौरतलब है कि इस वर्ष कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की वजह से बोर्ड की परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जा रही है. जिसके तहत नवंबर-दिसंबर माह में पहले टर्म की परीक्षा आयोजित की गई थी. वहीं, दूसरे टर्म की परीक्षा अप्रैल माह में आयोजित की जाएगी. इस संबंध में बोर्ड के द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसके अलावा CBSE जल्द ही टर्म-1 का रिजल्ट जारी करेगा.

बता दें कि CBSE की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे (CBSE Class 10 and 12 Term 1 Result) जल्द ही जारी किए जाएंगे. एक बार घोषित होने के बाद, छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर अपने टर्म 1 सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के परिणाम (term 1 CBSE board exams result) चेक कर पाएंगे.

इस बीच, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने सात फरवरी को ICSE (कक्षा 10) और ISC (कक्षा 12) सेमेस्टर 1 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. सीबीएसई टर्म 1 का परिणाम (CBSE term 1 result) में किसी छात्र को पास, फेल या एसेंशियल रिपीट (ER) घोष‍ित नहीं किया जाएगा. फाइनल परिणाम मार्च-अप्रैल, 2022 के लिए निर्धारित टर्म 2 बोर्ड परीक्षाओं के बाद घोषित किया जाएगा.

Last Updated : Feb 9, 2022, 8:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details