नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education-CBSE) की गठित समिति द्वारा बारहवीं कक्षा के छात्रों के मूल्यांकन के लिए सुझाव दिया जाना अभी बाकी है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी (Covid-19 Epidemic) के कारण बारहवीं कक्षा की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी.
समिति ने अब तक नहीं सौंपी रिपोर्ट
वैकल्पिक मूल्यांकन प्रक्रिया (alternative evaluation process) पर सुझाव देने के लिए गठित 13 सदस्यीय समिति को सोमवार तक अपनी रिपोर्ट सौंपनी थी लेकिन अब इसमें कुछ और दिन लग सकते हैं. एक सूत्र ने कहा कि समिति ने अपनी रिपोर्ट नहीं सौंपी है. पारदर्शी और निष्पक्ष मानदंडों को अपनाने पर बहुत सी चर्चाएं हो चुकी हैं. अंतिम सुझाव जल्दी ही पेश किए जाएंगे.
सूत्र ने कहा कि समिति के अधिकतर सदस्य कक्षा 10 और 11 में प्राप्त अंकों को महत्व देने और 12वीं के प्री-बोर्ड तथा आंतरिक परीक्षाओं को आधार बनाने के पक्ष में हैं. हालांकि, अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है और कुछ दिनों में रिपोर्ट सौंप दी जाएगी.