लखनऊ : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं. सीबीएसई की परीक्षा को लेकर इस बार छात्रों को थोड़ा सजग रहने की जरूरत है. सीबीएसई ने अपने हाईस्कूल व इंटर के परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है. इस बार कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के पैटर्न में बदलाव करते हुए में योग्यता-आधारित प्रश्न पूंछे जाएंगे. इन प्रश्नों में में वस्तुनिष्ठ प्रकार, कंस्ट्रक्टिव रिस्पॉन्स टाइप, एसर्शन यानी अभिकथन, रीजनिंग यानी तर्क और मामले यानी केस आधारित प्रश्न जैसे कई प्रारूप शामिल हैं. कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में लगभग 40 फीसदी प्रश्न और कक्षा 12वीं में लगभग 30 फीसदी प्रश्न योग्यता आधारित रखे गए हैं.
CBSE BOARD EXAM : इस बार नए पैटर्न पर 15 फरवरी से होगी परीक्षा, ऐसे करें तैयारी - New Education Policy 2020
नई शिक्षा नीति 2020 के अनुपालन में सीबीएसई बोर्ड (CBSE BOARD EXAM) ने इस बार हाईस्कूल व इंटर के परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है. ऐसे में छात्रों को थोड़ा सजग रहने की जरूरत शिक्षक बता रहे हैं. शिक्षकों को कहना है कि बदलाव से छात्रों को घबराने की नहीं बस तैयारी बेहतर करने की आवश्यकता है.
सीबीएसई बोर्ड नई शिक्षा नीति 2020 के अनुपालन में अपने परीक्षा के पैटर्न में सुधार के लिए बीते साल ही तैयारी शुरू कर दिया था. बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा की योग्यता आधारित प्रश्न पूछने की शुरुआत कर रहा है. जहां बीते साल परीक्षा दो पार्ट में आयोजित कराई गई थी, वहीं इस बार परीक्षा एक ही पार्ट में आयोजित होगा. ऐसे में एक्सपर्ट में भूत परीक्षा देने जा रहे छात्रों को रट्टा मारने के स्थान पर पूरे सिलेबस को गहराई से पढ़ने व समझने का सुझाव दे रहे हैं.
केंद्रीय विद्यालय अलीगंज के शिक्षक व एक्सपोर्ट सुशील द्विवेदी ने बताया कि नए पैटर्न में पारंपरिक प्रश्नों को स्थान नहीं दिया गया है. अब उनके स्थान पर योग्यता पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे, यह प्रश्न ऐसे होंगे जिन्हें छात्रों के किताबी समझ के अलावा उनकी अपनी समझ के आधार पर रखा जाएगा. इन प्रश्नों में मल्टीपल चॉइस बेस्ड सवाल, प्रतिक्रिया आधारित प्रश्न, तर्क आधारित प्रश्न और केस आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे. उन्होंने बताया कि एमसीक्यू बेस्ड प्रश्नों में कई विकल्प दिए गए होंगे. जिनमें से छात्रों को एक सही विकल्प चुनना होगा. प्रतिक्रिया आधारित प्रश्न में छात्रों को किसी एक प्रश्न का उत्तर देना होगा. वही रिजनिंग के सवाल कई तरह के होते हैं. इन सब के साथ ही केस आधारित प्रश्न भी छात्रों को इस स्थिति में रखा जाएगा, फिर उन्हें इसका जवाब देना होगा. परीक्षा में योग्यता आधारित प्रश्नों की संख्या के बारे में उन्होंने बताया कि 12वी बोर्ड में 30% प्रश्न योग्यता आधारित होंगे. वहीं दसवीं में इनकी संख्या 40% हो गई. सीबीएसई 10वीं परीक्षा पैटर्न 2023 के अनुसार, प्रत्येक पेपर के 80 अंक होंगे, और शेष 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के होंगे इस बार परीक्षा मैं योग्यता आधारित -आधारित प्रश्न पूंछे जाएंगे.
सुशील द्विवेदी ने बताया कि भौतिक विज्ञान व गणित के अधिकांश संख्यात्मक प्रश्न एनसीईआरटी की पुस्तकों पर आधारित होंगे. छात्रों को सभी विषयों के विद्यालय स्तर पर होने वाले सभी प्री बोर्ड को ध्यान से दें. इसके अलावा मॉक टेस्ट से छात्रों को परीक्षा पैटर्न और प्रश्नों की प्रकृति को समझने में मदद मिलेगी. इसके लिए छात्र सीबीएसई ने सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं और वे इससे अभ्यास शुरू कर सकते हैं. सैंपल पेपर डाउनलोड करने के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जा कर डाऊनलोड कर सकते है. ‘सैंपल प्रश्न पत्र कक्षा X और XII (2022-23)’ पर क्लिक करें. अगले प्रदर्शित पृष्ठ में सभी विषयों और उसके सैंपल पेपर व मार्किंग का पैटर्न पता लग जाएगा.