महेंद्रगढ़: सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं क्लास (CBSE 10th result 2022) के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस बार कुल पास प्रतिशत 94.40 फ़ीसदी रहा है. परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है. लड़कियों का लड़कों के मुकाबले पासिंग प्रतिशत 1.41 फीसदी ज्यादा रहा है. बात हरियाणा की करें तो, महेंद्रगढ़ जिले की अंजलि यादव ने 500 में से 500 नंबर लेकर पहला स्थान हासिल किया है. अंजलि ने इसका श्रेय अपने अध्यापकों और माता-पिता को दिया है. अंजलि यादव ने कहा कि ये गौरव प्राप्त कर बहुत खुशी हो रही है. अंजलि यादव इंडस वैली स्कूल दौगड़ा अहीर की छात्रा हैं.
अंजलि महेंद्रगढ़ जिले के सिलारपुर गांव की रहने वाली है. उनके पिता का नाम रामनरेश यादव है. वो बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती है. अंजलि की सफलता पर स्कूल में जश्न मनाया गया. अंजलि को परीक्षा में 500 में 500 अंक हासिल हुए हैं. किसी भी विषय में उनका कोई नंबर नहीं कटा. अंजलि को ऐच्छिक विषय में भी 100 में 100 अंक मिले हैं. इसी स्कूल की छात्रा मानवी पुत्री अशोक कुमार गांव दौगडा ने 99 फीसदी अंक लेकर द्वितीय स्थान हासिल किया है.
ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट :छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbse.gov.in, cbseacademic.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. छात्र parikshasangam.cbse.gov.in के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. वहीं, बोर्ड ने आज सुबह 12वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे जारी किए थे. छात्र अपने सीबीएसई कक्षा 10वीं के परिणाम स्कूलों के माध्यम से या डिजिलॉकर ऐप में लॉग इन करके देख सकते हैं. इसे https://www.cbse.gov.in/ पर भी देखा जा सकता है.