नई दिल्ली:लैंड फॉर जॉब घोटाले में CBI एक और सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर करेगी. यह बात गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान जांच एजेंसी के वकील ने कहा और एक सप्ताह का समय मांगा. जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया. अब अगली सुनवाई एक सितंबर को होगी. कोर्ट इस मामले के आरोपी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती समेत अन्य के खिलाफ दाखिल पहली चार्जशीट पर आरोप तय करने के मामले में सुनवाई कर रही थी.
राउज एवेन्यू कोर्ट की विशेष सीबीआई न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद मामले को अगली सुनवाई के लिए एक सितंबर को सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया. सुनवाई के दौरान लालू के वकील ने अदालत को बताया कि चार्जशीट सहित सीबीआई द्वारा पेश किए गए अन्य दस्तावेजों की जांच की गई है, लेकिन अभी कुछ इलेक्ट्रानिक उपकरण और पेन ड्राइव में भी साक्ष्य हैं, जिनकी जांच अभी नहीं हुई है. अदालत ने अधिवक्ता को साक्ष्यों की जांच के लिए एक सप्ताह का समय दिया है.
अलग-अलग जोन में हुई नियुक्ति की नहीं हो सकी है जांचः वहीं, अपनी दलील देते हुए CBI की तरफ से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि मामले में अलग-अलग रेलवे जोन में दी गई नौकरियों को लेकर अभी जांच जारी है. जांच पूरी होने पर मामले में एक और सप्लीमेंट्री चार्जशीट पेश की जाएगी. सीबीआई ने इसके लिए एक सप्ताह का समय मांगा है. इस पर कोर्ट ने सीबीआई को सप्लीमेंट्री चार्जशीट के लिए भी समय दे दिया.