दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CBI ने टीआरएस नेता के. कविता को पूछताछ के लिए 11 दिसंबर को तलब किया - 11 दिसंबर को तलब किया

सीबीआई ने टीआरएस की विधान पार्षद के. कविता (TRS MLC Kavitha) को 11 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. सीबीआई उनसे दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में पूछताछ करेगी (Delhi excise policy case).

K Kavitha, TRS leader
के कविता, टीआरएस नेता

By

Published : Dec 6, 2022, 5:46 PM IST

Updated : Dec 6, 2022, 8:58 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में पूछताछ के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने टीआरएस की विधान पार्षद के. कविता (TRS MLC Kavitha) को 11 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. सीबीआई ने कविता को नया नोटिस जारी कर उन्हें हैदराबाद स्थित कार्यालय में तलब किया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

ऐसा प्रतीत होता है कि एजेंसी ने 11 से 15 दिसंबर के बीच किसी भी तारीख पर पूछताछ के कविता के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है. के. कविता तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव की बेटी हैं.

केंद्रीय एजेंसी द्वारा दो दिसंबर को जारी पहले नोटिस के जवाब में कविता ने कहा था कि उन्होंने प्राथमिकी की प्रति को पढ़ा है और वेबसाइट पर उपलब्ध शिकायत को भी देखा है लेकिन उनका नाम कहीं भी किसी भी रूप में नजर नहीं आया.

केंद्रीय एजेंसी द्वारा जारी ताजा नोटिस में कहा गया है, '...उक्त मामले (दिल्ली आबकारी घोटाला) से जुड़े जांच के संबंध में आपसे पूछताछ करने और आपका बयान दर्ज करने के लिए सीबीआई की टीम 11 दिसंबर, 2022 को पूर्वाह्न 11 बजे आपके आवास पर पहुंचेगी. कृपया उक्त तारीख और समय पर हैदराबाद में अपने आवास के पते पर अपनी उपस्थिति की पुष्टि करें.'

कविता ने सोमवार को एक बयान में कहा था कि उन्होंने अधिकारियों को सूचित कर दिया है कि वे उनसे (कविता) हैदराबाद स्थित आवास पर मिल सकते हैं. उन्होंने कहा था, 'मैं कानून का पालन करने वाली नागरिक हूं और जांच में सहयोग करूंगी. मैं जांच में सहयोग करने के लिए उपरोक्त किसी भी तारीख पर आपसे मिलूंगी. यह स्पष्ट किया गया है कि यह कानून के तहत मेरे कानूनी अधिकारों के पूर्वाग्रहों से मुक्त है.'

गौरतलब है कि सीबीआई दिल्ली आबकारी घोटाले के संबंध में सात लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है.

पढ़ें- TRS नेता कविता ने दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में सीबीआई पूछताछ टालने को कहा

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Dec 6, 2022, 8:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details