ईटानगर: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एपीपीएससी) में नौकरी के लिए रिश्वत मामले में एक और प्राथमिकी दर्ज की है तथा वह औपचारिक रूप से मामले की जांच करेगा. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां शनिवार को यह जानकारी दी.
विशेष जांच प्रकोष्ठ (एसआईसी) के पुलिस अधीक्षक अनंत मित्तल ने बताया कि सीबीआई ने 2014 से एपीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षाओं में सभी अनियमितताओं से संबंधित मामले में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की. एसआईसी मामले में जांच कर रही है और उसने 39 सरकारी अधिकारियों समेत अब तक 46 लोगों को गिरफ्तार किया है.
मित्तल ने कहा, 'एसआईसी को 2014 से एपीपीएससी द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं के संबंध में 36 शिकायत मिली हैं. सभी मामलों को मिलाकर एक करने के बाद जांच शुरू हुई और इसी के तहत 46 लोगों को गिरफ्तार किया गया.' उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों में से 39 सरकारी सेवक हैं और आवश्यक विभागीय कार्यवाही के लिए गिरफ्तारी की सूचना संबंधित विभागों को दे दी गई है.