कोलकाता: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के तृणमूल कांग्रेस की असलियत सामने लाने की धमकी देने के अगले दिन, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार सुबह से पूरे पश्चिम बंगाल में कम से कम छह स्थानों पर छापेमारी की.
सीबीआई ने तृणमूल विधायक अदिति मुंशी के पति देबराज चक्रवर्ती के परिसर पर भी छापा मारा. देबराज बिधाननगर नगर निगम में पार्षद भी हैं. उनके आवास पर चार घंटे के तलाशी अभियान के बाद, दोपहर करीब 1 बजे जब वे आवास से बाहर निकले तो सीबीआई अधिकारी चक्रवर्ती को अपने साथ ले गए.
भर्ती घोटाला मामले में जेल में बंद पार्थ चटर्जी के करीबी सहयोगी, दिग्गज तृणमूल पार्षद बप्पादित्य दासगुप्ता के आवास पर भी सीबीआई पहुंची. दासगुप्ता पाटुली पुलिस स्टेशन के तहत कोलकाता नगर निगम (केएमसी) 101 वार्ड के निवासी हैं. भर्ती भ्रष्टाचार मामले में पहली बार कूच बिहार तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष सजल सरकार के घर पर छापेमारी करते हुए सीबीआई के अधिकारी कोलकाता की सीमाओं से आगे निकल गए.
कुछ देर बाद सीबीआई अधिकारी कूचबिहार के परेश कर चौपथी इलाके में एक बीएलडी कॉलेज के मालिक के घर गए. छापेमारी के दौरान घर में कोई नहीं था. सीबीआई जांचकर्ताओं ने महत्वपूर्ण जानकारी इकट्ठा करने के लिए पड़ोसियों से बात की. दूर-दराज के मुर्शिदाबाद में भी रेड की.
शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच में सीबीआई ने मुर्शिदाबाद में कई जगहों पर छापेमारी की. गुरुवार सुबह 10 बजे से डोमकल विधायक जफीकुल इस्लाम के घर समेत कई जगहों पर सीबीआई अधिकारियों ने छापेमारी की.
शिक्षक भ्रष्टाचार मामले में विधायक जीबनकृष्ण साहा को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. अब शिक्षक भ्रष्टाचार को लेकर डोमकल विधायक जफीकुल इस्लाम के घर पर सीबीआई ने छापेमारी की. इसके अलावा सीबीआई ने बरवां थाना क्षेत्र के कुली चौरास्ता चौराहे पर बीई कॉलेज के मालिक सजल अंसारी के घर पर भी छापेमारी की.