दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

JKPSI Recruitment Scam : सीबीआई ने जम्मू, पंजाब, हरियाणा समेत कई जगहों पर की रेड

जेकेपीएसआई भर्ती घोटाले से संबंधित मामले में सीबीआई ने जम्मू समेत सात जगहों पर छापेमारी की है (CBI raids at several locations). सीबीआई ने सोमवार को जम्मू में चार लोगों को गिरफ्तार किया था.

CBI raids at several locations
सीबीआई ने जम्मू समेत सात जगहों पर छापेमारी की

By

Published : Nov 8, 2022, 4:36 PM IST

Updated : Nov 8, 2022, 6:12 PM IST

नई दिल्ली :केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू कश्मीर में पुलिस उप-निरीक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में मंगलवार को जम्मू, पठानकोट, रेवाड़ी और करनाल में सात स्थानों पर तलाशी ली.

सीबीआई की ओर से बताया गया कि घोटाले के सरगना यतीन यादव और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह सहित अन्य के परिसरों में तलाशी ली गई.

सीबीआई ने जम्मू कश्मीर प्रशासन से एक अनुरोध प्राप्त करने पर तीन अगस्त को मामले की जांच की जिम्मेदारी संभाली थी. अधिकारियों ने बताया कि मामला उस परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने से संबद्ध है, जिसके जरिये जम्मू कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड द्वारा उप-निरीक्षकों के 1,200 पदों को भरा जाना था. केंद्रीय एजेंसी ने मामले के सिलसिले में अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया है.

हरियाणा के रेवाड़ी निवासी यतीन यादव ने ओखला स्थित प्रिंटिंग प्रेस के एक कर्मचारी की मदद से प्रश्न पत्र लीक किया था.

गौरतलब है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू-कश्मीर सरकार के अनुरोध पर मामला दर्ज किया. सीबीआई ने इस साल 27 मार्च को जेकेएसएसबी द्वारा आयोजित जम्मू-कश्मीर पुलिस में उप-निरीक्षकों के पदों के लिए लिखित परीक्षा में अनियमितताओं के आरोपों के बाद ये मामला दर्ज किया.

पढ़ें- जम्मू कश्मीर पुलिस एसआई भर्ती घोटाले में चार और गिरफ्तार

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 8, 2022, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details