दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में पशु तस्करी मामले में सीबीआई की चार जगहों पर छापेमारी - cattle smuggling in west bengal

सूत्रों के मुताबिक, कोलकाता और बोलपुर की चार लोकेशन पर सीबीआई के अधिकारी पहुंचे हैं. यहां तलाशी अभियान जारी है. West Bengal: पशु तस्करी मामले में पश्चिम बंगाल में CBI ने मारा छापा, चार ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी

सीबीआई
सीबीआई

By

Published : Aug 31, 2022, 11:18 AM IST

Updated : Aug 31, 2022, 12:57 PM IST

कोलकाता: पशु तस्करी मामले में सीबीआई की टीम ने पश्चिम बंगाल में छापा मारा है. सूत्रों के मुताबिक, कोलकाता और बोलपुर के चार ठिकानों पर सीबीआई के अधिकारी पहुंचे हैं. यहां तलाशी अभियान जारी है. जानकारी के मुताबिक, सीबीआई टीम टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल के करीबी के ठिकानों पर पहुंची है.

अनुब्रत मंडल से हो सकती है पूछताछ
उधर, सीबीआई की टीम बंगाल की आसनसोल जेल में बंद टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल (TMC leader Anubrata Mandal) से पशु तस्करी मामले में पूछताछ कर सकती है. सीबीआई की चार सदस्यीय टीम सोमवार रात कोलकाता से आसनसोल पहुंची है. सीबीआई ने जांच में सहयोग नहीं करने पर बीरभूम जिले के टीएमसी अध्यक्ष मंडल को गिरफ्तार किया था. इसके बाद सीबीआई ने जिले में कई जगह छापे मारकर बड़ी संख्या में दस्तावेज जब्त किए थे.

पढ़ें:मवेशी तस्करी मामले में सुनवाई कर रहे जज को धमकी देने के आरोप में वकील गिरफ्तार

2020 में दर्ज किया था केस
सीबीआई ने 2020 में पशु तस्करी के मामले में केस दर्ज किया था. इसमें अनुब्रत मंडल का नाम भी सामने आया था. सीबीआई के मुताबिक 2015 से 2017 के दौरान सीमा सुरक्षा बल को 20,000 से ज्यादा पशुओं के कटे सिर मिले थे. इस मामले में पिछले दिनों उन्हें सीबीआई ने तलब किया था, लेकिन वे नहीं पहुंचे थे. इस मामले में केंद्रीय एजेंसी ने बीरभूम जिले में उनके करीबी लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. वहां से भारी संख्या में नकदी बरामद हुए थे. मंडल को सीबीआई ने 10 समन भेजे थे.

Last Updated : Aug 31, 2022, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details