कोलकाता: पशु तस्करी मामले में सीबीआई की टीम ने पश्चिम बंगाल में छापा मारा है. सूत्रों के मुताबिक, कोलकाता और बोलपुर के चार ठिकानों पर सीबीआई के अधिकारी पहुंचे हैं. यहां तलाशी अभियान जारी है. जानकारी के मुताबिक, सीबीआई टीम टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल के करीबी के ठिकानों पर पहुंची है.
अनुब्रत मंडल से हो सकती है पूछताछ
उधर, सीबीआई की टीम बंगाल की आसनसोल जेल में बंद टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल (TMC leader Anubrata Mandal) से पशु तस्करी मामले में पूछताछ कर सकती है. सीबीआई की चार सदस्यीय टीम सोमवार रात कोलकाता से आसनसोल पहुंची है. सीबीआई ने जांच में सहयोग नहीं करने पर बीरभूम जिले के टीएमसी अध्यक्ष मंडल को गिरफ्तार किया था. इसके बाद सीबीआई ने जिले में कई जगह छापे मारकर बड़ी संख्या में दस्तावेज जब्त किए थे.