एर्नाकुलम : नेदुंगंदम हिरासत हत्या मामले में सीबीआई ने आज चार्जशीट दाखिल की, जिसमें नौ पुलिस अधिकारियों को आरोपी बनाया गया है. एसआई केए साबू चार्जशीट में पहले आरोपी हैं.
नेदुंगंदम हिरासत हत्या मामले में CBI ने दाखिल की चार्जशीट - Nedungandam custody murder case
नेदुंगंदम हिरासत हत्या मामले में CBI ने चार्जशीट दाखिल की है. इस चार्जशीट में नौ पुलिस अधिकारियों को आरोपी बनाया गया है.
cbi
चार्जशीट में कहा गया कि पुलिस की हिरासत में प्रताड़ित होने के परिणामस्वरूप राजकुमार की मृत्यु हुई. सीबीआई ने एर्नाकुलम सीजेएम कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की.