दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीबीआई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट - तृणमूल कांग्रेस के युवा विंग के नेता विनय कुमार मिश्रा

तृणमूल कांग्रेस के युवा विंग के नेता विनय कुमार मिश्रा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. यह वारंट विशेष सीबीआई अदालत ने जारी किया है.

सीबीआई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट
सीबीआई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट

By

Published : Jan 27, 2021, 1:28 PM IST

कोलकाता :पश्चिम बंगाल के आसनसोल में एक विशेष सीबीआई अदालत ने सीमा पार से गाय तस्करी के रैकेट में शामिल फरार तृणमूल कांग्रेस के युवा विंग के नेता विनय कुमार मिश्रा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. सूत्रों ने बुधवार को ये जानकारी दी. तृणमूल युवा कांग्रेस के महासचिवों में से एक, मिश्रा को पिछले एक महीने में कई बार केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा बुलाया गया, लेकिन वो पेश नहीं हुए.

सूत्रों ने कहा कि अंतिम समन 19 जनवरी को दिया गया था. एजेंसी ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया है.

सूत्रों ने कहा कि सीबीआई ने हाल ही में कोलकाता के राशबिहारी एवेन्यू इलाके में मिश्रा के आवास पर छापा मारा था, लेकिन उन्हें गिरफ्तार करने में विफल रही थी, क्योंकि वह फरार है.

इस साल अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ये कार्रवाई की गई है. केंद्रीय एजेंसी अब मवेशी-तस्करी के रैकेट की बड़ी साजिश की जांच कर रही है.

पढ़ें :रोशनी जमीन घोटाला : सीबीआई ने पूर्व उपायुक्त समेत 12 अफसरों पर मामला दर्ज किया

सीबीआई ने पिछले साल सितंबर में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसमें कुछ सीमा सुरक्षा बल और सीमा शुल्क अधिकारी शामिल थे, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय पशु तस्करों द्वारा कथित रूप से रिश्वत दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details