मदुरै: पूरे भारत में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की छापेमारी के बाद तमिलनाडु में पेट्रोल बम हमलों की कई घटनाएं सामने आईं. इसी क्रम में शनिवार (24 सितंबर) की शाम मदुरै में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस ) के एक सदस्य के घर पर तीन पेट्रोल बम फेंके गए.
इससे पहले गुरुवार (22 सितंबर) को भाजपा कार्यालय पर ज्वलनशील पदार्थ से भरी बोतल फेंकी गई थी. इसके बाद शुक्रवार (23 सितंबर) को भाजपा कार्यकर्ता सरथ के कुनियामुथुर स्थित आवास पर पेट्रोल बम फेंका गया. उसमें उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई. फिर शनिवार (24 सितंबर) की सुबह तांबरम में आरएसएस के जिला समन्वयक सीतारामन के घर पर पेट्रोल बम फेंका गया. इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ या कोई बड़ी संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ.