दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अनुब्रत मंडल की जमानत याचिका खारिज, हिरासत 24 अगस्त तक बढ़ी - पश्चिम बंगाल राजनीति न्यूज़

सीबीआई की विशेष अदालत ने टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल की जमानत याचिका खारिज करते हुए उनकी हिरासत 24 अगस्त तक बढ़ा दी है.

Anubrata Mondal
अनुब्रत मंडल

By

Published : Aug 20, 2022, 4:33 PM IST

Updated : Aug 20, 2022, 5:26 PM IST

आसनसोल (पश्चिम बंगाल):केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने कथित पशु तस्करी घोटाले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता अनुब्रत मंडल की जमानत याचिका शनिवार को खारिज कर दी और केंद्रीय एजेंसी के लिए उनकी हिरासत 24 अगस्त तक (Anubrata Mondal CBI custody) बढ़ा दी. मंडल को बहुत शक्तिशाली और अत्यधिक प्रभावशाली व्यक्ति बताते हुए सीबीआई ने टीएमसी नेता की हिरासत बढ़ाने की अपील करते हुए कहा कि वह 'जमानत मिलने पर गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं और सबूतों से छेड़छाड़ कर सकते हैं.'

यह भी पढ़ें-सीबीआई ने अनुब्रत मंडल की बेटी के स्वामित्व वाली चावल मिल पर छापा मारा

सीबीआई के वकील ने कहा कि 10 बार समन जारी होने के बावजूद मंडल का 'शुरू से ही असहयोगी रवैया रहा है.' वकील ने यह भी दावा किया कि मंडल ने एक डॉक्टर पर पर्चे में 'पूरी तरह आराम करने' की सलाह लिखने लिए भी दबाव डाला था. मंडल को 11 अगस्त को सीबीआई ने कथित पशु तस्करी घोटाले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया था.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Aug 20, 2022, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details