नई दिल्ली : लोकसभा की आचार समिति ने पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने से जुड़े आरोपों के मामले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा (Trinamool Congress MP Mahua Moitra ) से 31 अक्टूबर के बजाय दो नवंबर को उसके सामने पेश होने को कहा है. समिति ने स्पष्ट किया है कि इसके बाद इस तिथि को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा.
मोइत्रा ने शुक्रवार को लोकसभा की आचार समिति के प्रमुख विनोद कुमार सोनकर को पत्र लिखकर कहा था कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य निशिकांत दुबे (BJP MP Nishikant Dubey) द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों के मामले में अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के चलते समिति के समक्ष 31 अक्टूबर को उपस्थित नहीं हो पाएंगी. उन्होंने कहा था कि वह पांच नवंबर के बाद ही पेश हो सकेंगी.