जयपुर: राजस्थान में राजधानी जयपुर के मुरलीपुरा और मानसरोवर थाने में सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय सहित 18 लोगों के खिलाफ निवेश के नाम पर 33 करोड़ 30 लाख रुपए की ठगी करने के 3 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. मुरलीपुरा थाने में दो और मानसरोवर थाने में एक मामला दर्ज किया गया है. ठगी का आरोप सहारा कंपनी में निवेशकों से निवेश कराने वाले कमीशन एजेंट (Commission Agent) और निवेशकों (Investors) की ओर से दर्ज करवाए गए हैं.
बड़ी खबर : सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
इन कम्पनियों के खिलाफ मामला दर्ज
तीनों ही शिकायतों में भुलावे में रखकर ठगी का आरोप लगाया गया है. इस बात का जिक्र किया गया है कि कंपनी ने विभिन्न स्कीम में निवेश कर 9 से 14% तक ब्याज देने और मोटा मुनाफा देने का झांसा देकर सहारा इंडिया लिमिटेड (Sahara India Limited), सहारा क्यूशॉप यूनिक रेंज लिमिटेड (Sahara Q shop Unique Limited), सहारा इंडिया कमर्शियल कॉरपोरेशन लिमिटेड (Sahara India Commercial Corporation Limited), सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड (Sahara Credit Co-operative Society Limited), स्टार्ट मल्टीपरपज कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड (Start Multi purpose Co operative Society Limited), सहारियन यूनिवर्सल मल्टीपरपज कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड (Saharian Universal Multi purpose Co operative Society Limited) और हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड (Hamara India Credit Co operative Society Limited) में राशि निवेश करवाई.
क्या है आरोप