दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नुपुर शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज

भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा के खिलाफ महाराष्ट्र में एफआईआर दर्ज की गई है. महाराष्ट्र पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है. उन पर पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने का आरोप है.

Nupur sharma
भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा

By

Published : May 29, 2022, 2:44 PM IST

Updated : May 29, 2022, 2:58 PM IST

मुंबई : भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा के खिलाफ मुंबई में एक मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने उन पर धार्मिक भावना भड़काने का आरोप लगाया है. उन्होंने एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी.

पुलिस ने उन पर धार्मिक भावनाएं आहत करने और द्वेषभाव फैलाने तथा दूसरे धर्मों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने बताया कि प्राथमिक तौर पर सुन्नी बरेलवी संगठन रजा अकादमी ने शिकायत दर्ज कराई थी. उनकी टिप्पणी को लेकर दूसरे दलों ने भी आपत्ति दर्ज कराई है.

युवा नेशनल कॉन्फ्रेंस (कश्मीर) के प्रांतीय अध्यक्ष सलमान अली सागर ने एक बयान में कहा, ‘‘पार्टी एक राष्ट्रीय टीवी चैनल पर बहस के दौरान पैगंबर मोहम्मद के विरुद्ध भाजपा प्रवक्ता की ‘ईशनिंदक, अपमानजनक एवं डरावनी’ टिप्पणी को लेकर दुखी है.’’ उन्होंने शर्मा के विचार को पूर्ण रूप से बेबुनियाद और अवांछनीय करार दिया.

सागर ने कहा, ‘‘ भाजपा एवं केंद्र सरकार को ऐसी बेअदबी टिप्पणियों को लेकर बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए क्योंकि इस टिप्पणी में मुसलमानों के लिए सबसे पवित्र नाम का सांप्रदायिक उन्माद फैलाने की कोशिश के तहत इस्तेमाल किया गया.’’ उन्होंने कहा कि भगवा ब्रिगेड की चतुराई संविधान के अनुच्छेद-19 की आड़ में छिप नहीं सकती जो नागरिकों को वाक स्वतंत्रता की गारंटी देता है.

उन्होंने कहा कि शर्मा के विरुद्ध कार्रवाई से देश के उन सभी नापाक मंसूबे वाले तत्वों को कड़ा संदेश जाना चाहिए जो अपने ‘‘राजनीतिक कुतर्क’’ के लिए हिंदुओं और मुसलमानों के बीच खाई पैदा करने पर तुले हैं. दरअसल टीवी पर बहस के दौरान नुपुर शर्मा ने कथित तौर पर कहा था कि यदि लोग लगातार हिंदू आस्था का मजाक उड़ा रहे हैं, तो वह भी इस्लाम को लेकर ऐसा कर सकती हैं. इसके बाद उन्होंने कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद से जुड़ी एक घटना का जिक्र मजाकिया अंदाज में किया. उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और उसके बाद विवाद जारी है.

ये भी पढ़ें :जानें क्या है ईशनिंदा कानून, इन देशों में है मौत के प्रावधान

Last Updated : May 29, 2022, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details