मुंबई : राकांपा की महिला प्रदेश अध्यक्ष विद्या चव्हाण के खिलाफ मुंबई के सांताक्रूज पीएस में मामला दर्ज (Case registered against NCP Women State President) किया गया है. ये मामला आईपीसी की धारा 500,505(2),135 और 37(1) के तहत दर्ज किया गया. मुंबई पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भाजपा नेता मोहित कंबोज ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र में सियासी घमासान जारी है. एक तरफ शिंदे गुट और उद्धव खेमे के बीच जुबानी जंग शुरू है तो दूसरी तरफ बीजेपी और एनसीपी के बीच भी जंग जारी है. इसी बीच एनसीपी नेता विद्या चव्हाण के एक बयान से हडकंप मच गया है. उन्होंने कहा कि भगत सिंह कोश्यारी, मोहित कंबोज और किरीट सोमैया जैसे लोगों को मुंबई से बाहर भगाओ, जिससे यहां की गंदगी साफ हो जाएगी.