चेन्नई : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने को लेकर चेन्नई सिटी पुलिस की केंद्रीय अपराध शाखा (CCB) ने द्रमुक सांसद ए. राजा के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एआईएडीएमके (अन्नाद्रमुक) ने इस सिलसिले में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष भी औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है.
द्रमुक सांसद पर भारतीय दंड संहिता की धारा 294 सहित तीन धाराओं के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया है. सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने चुनाव आयोग से ए. राजा को प्रचार करने के रोकने और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है.
बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ए. राजा ने चेन्नई में शुक्रवार को एक चुनावी रैली में मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी.
एआईएडीएमके नेता और उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने कहा कि ए. राजा का बयान पूरी तरह से महिलाओं और उनकी गरिमा के खिलाफ है. उन्होंने आगे कहा कि डीएमके (द्रमुक) इतनी भद्दी टिप्पणी चुनाव हारने के डर से कर रही है. द्रमुक ने अब वोट लेने के नाम पर महिलाओं का अपमान करना शुरू कर दिया है.
पन्नीरसेल्वम ने कहा कि हमने पहले ही मुख्य चुनाव अधिकारी से शिकायत कर दी है कि वे उन्हें (एं राजा) आगे के चुनाव प्रचार से रोक दें.