दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरिद्वार में फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़ 30 फीट नीचे गिरी कार, सीट बेल्ट ने बचाई नोएडा के दंपति की जान - पतंजलि के सामने फ्लाईओवर

हरिद्वार में बस की टक्कर से कार फ्लाईओवर (Car fell into river from flyover in Haridwar) से सूखी नदी में जा गिरी. इस घटना में कार सवार दंपति की जान बाल बाल (couple riding in the car narrowly escaped) बची. घटना के बाद फ्लाईओवर पर लंबा जाम (Long jam of vehicles on flyover) भी लग गया.

Etv Bharat
हरिद्वार में फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़ 30 फीट नीचे गिरी कार

By

Published : Nov 25, 2022, 1:52 PM IST

हरिद्वार: बहादराबाद थाना क्षेत्र (Road accident in Bahadarabad police station area) में शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे हुए एक सड़क दुर्घटना में बस से लगी टक्कर के बाद दिल्ली की ओर से आती कार फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़ नीचे सूखी नदी (car fell into sukhi river) में जा गिरी. इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद भी कार सवार दंपति को चोट नहीं आई. घटना की सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. इस दौरान फ्लाईओवर पर वाहनों का लंबा जाम (Long jam of vehicles on flyover) लगा रहा. कार फ्लाईओवर से करीब 30 फीट नीचे गिरी. इसके बावजूद दंपति के सुरक्षित बच जाने से लोग चकित हैं.

जानकारी के अनुसार नोएडा से अपनी कार में एक दंपति हरिद्वार आ रहे थे. उनकी कार पतंजलि योगपीठ के सामने स्थित फ्लाईओवर पर ही पहुंची थी कि पीछे से तेज गति से आती बस ने कार में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चालक कार को नियंत्रित नहीं कर पाया. जिससे कार पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे सूखी नदी में जा गिरी. इस नदी में बरसात में पानी भरा रहता है. इन दिनों बरसात नहीं होने के कारण नदी सूखी है. इतनी ऊंचाई से गिरने के कारण कार पलट गई. लेकिन दोनों पति-पत्नि के सीट बेल्ट लगाए होने के कारण उन्हें चोट नहीं आई.

हरिद्वार में फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़ 30 फीट नीचे गिरी कार
पढ़ें- उत्तराखंड पुलिस के ऑपरेशन मुक्ति में लीलाधर समिति करेगी सहयोग, एमओयू हुआ साइन

कार के नीचे गिरते ही फ्लाईओवर और आसपास अफरा-तफरी मच गई. तत्काल इसकी सूचना बहादराबाद थाना पुलिस को दी गई. 108 के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को कार से सकुशल बाहर निकाला. जिसके बाद एहतियातन उपचार कराने के लिए दोनों को अस्पताल भेजा गया. लेकिन उन्हें चोट नहीं आई थी.
पढ़ें-हरिद्वार में बाग स्वामी ने बिना अनुमति काट डाले आम के 21 हरे पेड़, मुकदमा दर्ज

जानकारी के अनुसार नवीन रस्तोगी और उनकी पत्नी अंजू रस्तोगी निवासी अल्फा वन ग्रेटर नोएडा से हरिद्वार आ रहे थे. तभी पतंजलि फ्लाईओवर पर उनकी कार को पीछे से बस ने टक्कर मार दी. जिससे उनकी कार सूखी नदी में जा गिरी, लेकिन दोनों को किसी तरह की कोई चोट नहीं आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details