दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे टोलगेट के कर्मचारियों ने कार ड्राइवर को पीट-पीट कर मार डाला - टोलगेट के कर्मचारियों ने कार ड्राइवर को मार डाला

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों के बीच टोल किराए को लेकर विवाद हुआ. जिससे बाद उसकी हत्या कर दी गई.

Car driver beaten to death
कार ड्राइवर को पीट-पीट कर मार डाला

By

Published : Jun 5, 2023, 7:36 PM IST

रामनगर:कर्नाटक से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे टोलगेट के कर्मचारियों ने एक कार ड्राइवर को कर्नाटक के रामनगर जिले में पीट-पीट कर मार डाला. मृतक की पहचान 26 वर्षीय पवन कुमार के रूप में हुई है, जो बेंगलुरु दक्षिण तालुक के करिकल टांड्या का रहने वाला था. पुलिस के मुताबिक, टोल शुल्क देने के मामले को लेकर दोनों के बीच मारपीट हुई और अंत में उसकी हत्या कर दी गई. घटना रविवार रात (4 जून) की है.

पुलिस ने कहा कि पवन कुमार अपने दोस्तों के साथ कार से यात्रा कर रहा था. लगभग 10 बजे के आसपास वह शेषगिरिहल्ली टोल प्लाजा पहुंचा. इस दौरान पवन कुमार और उसके दोस्तों की टोल प्लाजा कर्मचारियों से बहस हो गई जिसने जल्द ही हिंसा का रूप ले लिया. पवन कुमार के दोस्तों और स्टाफ के सदस्यों ने लोगों की मौजूदगी में टोल गेट पर मारपीट की. स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को शांत कराया. लेकिन, टोल प्लाजा ने पवन कुमार के वाहन का पीछा किया, उसे रोक दिया और हॉकी स्टिक से उस पर और उसके दोस्तों पर हमला कर दिया. पवन घायल हो गया. घटना बिदादी थाना क्षेत्र की है.

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह मैसूर से बेंगलुरू जा रहा था. आरोपी फरार हैं.

आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details