रुड़कीः सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में टोडा खटका गांव के पास दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां एक तेज रफ्तार कार सीधे ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी. जिसके बाद कार ने आग पकड़ ली. इस हादसे में कार सवार दो बच्चे समेत पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. गनीमत यह रही कि कार में आग लगने से पहले ही घायल यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया, वर्ना कोई बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं, 108 के माध्यम से उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली निवासी एक परिवार सोमवार करीब चार बजे हरिद्वार की तरफ जा रहा था. जैसे ही उनकी कार टोड़ा खटका बाईपास के पास पहुंची तो उनकी कार अनियंत्रित होकर आगे जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी. हादसा इतना भयंकर था कि कार से आग की लपटें उठने लगी. हादसा होते ही राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई. राहगीरों ने बमुश्किल कार में सवार घायलों को किसी तरह बाहर निकाला. जब तक कुछ कर पाते, तब तक कार आग का गोला बन गई.
ये भी पढ़ेंःकाशीपुर में तीन मोबाइल झपटमार गिरफ्तार, तमंचा और चोरी की बाइक बरामद