मेरठ:पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार की गाड़ी में तेज रफ्तार कैंटर ने मंगलवार देर रात टक्कर मार दी. इस हादसे में वह बाल-बाल बच गए. उनके साथ उनका बेटा भी था, जो ठीक है. प्रवीण कुमार की कार का एक्सीडेंट होने से हड़कंप मच गया. आसपास के लोग आ गए. हालांकि, टक्कर लगने से प्रवीण कुमार की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. प्रवीण मुल्तान नगर स्थित अपने आवास से पांडव नगर किसी से मिलने जा रहे थे.
पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार मंगलवार देर रात को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के कमिश्नरी चौराहे के नजदीक पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी. टक्कर की आवाज सुनकर लोग आ गए. वहीं, इसकी सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. इस बीच वहां से गुजर रहे राहगीर हादसा देखकर रुक गए और कैंटर चालक को दबोच लिया. इसके बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार और उनका बेटा सकुशल बच गए.