कोल्लम : केरल के कोल्लम एक्साइज स्पेशल स्क्वाड (Kollam Excise Special Squad) ने गांजा का पौधा (cannabis plant) जब्त किया है. ये पौधा कंडाचिरा (Kandachira) इलाके में सड़क के किनारे लगा था.
जानकारी के मुताबिक, कंडाचिरा चौराहे (Kandachira crossroad) से बायपास की ओर जाने वाली सड़क के किनारे गांजा का छोटा पौधा लगा था. आज पर्यावरण दिवस (Environment Day) के मौके पर कुछ स्थानीय लोग पौधे लगा रहे थे. इस दौरान उन्होंने गांजा का पौधा देखा और इसकी खबर आबकारी विभाग को दी.