भागलपुर: राजधानी पटना के बाद भागलपुर का नाम समय-समय पर चर्चाओं में रहता है. चाहे वह राजनीतिक गतिविधि हो या अन्य किसी उपलब्धि की बात हो. इसी बीच भागलपुर शहर से एक चौंका देने वाला आंकड़ा सामने आया है. 9 महीने के अंदर करीब दो दर्जन से अधिक मरीज सामने आए हैं जो कैंसर से पीड़ित हैं.
पढ़ें-Arsenic in drinking water : बिहार का पानी हुआ दूषित, जानिए स्वच्छ जल पीने के लिए क्या करना पडे़गा?
बिहार में कैंसर के बढ़ रहे मामले: भागलपुर के अलावा और भी कई जिले हैं जहां कैंसर डरावनी रफ्तार से बढ़ रही है. इनमें मुजफ्फरपुर का नाम भी शामिल है. भागलपुर की बात करें तो जिले की चार जगह सबौर, पीरपैंती, जगदीशपुर और नवगछिया में कैंसर के मरीजों की संख्या ज्यादा पाई गई है. इसको लेकर समय-समय पर जांच टीम गठित की जाती है. भागलपुर समेत पूरे राज्य में कैंसर मरीज की स्क्रीनिंग भी की जाती है.
भागलपुर में भी स्थिति चिंताजनक: मायागंज अस्पताल में भाभा कैंसर अस्पताल व रिसर्च सेंटर मुजफ्फरपुर से संबंधित कंप्रिहेंसिव कैंसर केयर क्लीनिक में प्रतिदिन लगभग 3000 कैंसर की स्क्रीनिंग चल रही है. इसमें कैंसर केयर क्लीनिक से मिल रहे जानकारी के अनुसार पिछले 9 महीने में लगभग 20746 लोगों की जांच करवायी गयी. इनमें से 6344 पुरुष और 14402 महिलाएं हैं.अगस्त 2023 तक 28 मरीजों में कैंसर की बीमारी कंफर्म हो चुकी है. इसमें मुंह के कैंसर के मरीजों की संख्या ज्यादा है. वहीं महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर, और गर्भाशय के मुख या सर्वाइकल कैंसर से चार मरीज मिले हैं.
"कैंसर के मामले पहले भी काफी मिलते थे लेकिन जानकारी नहीं मिल पाती थी. अब टेक्नोलॉजी के एडवांसमेंट के साथ-साथ लोगों में कैंसर को लेकर अवेयरनेस भी बढ़ा है. सरकार की ओर से स्क्रीनिंग प्रोग्राम भी चल रहे हैं जिसका परिणाम है कि कैंसर के मामले बढ़े हैं. प्रदेश में लगभग 7000 कैंसर के नए मामले प्रत्येक वर्ष मिल रहे हैं. बीते 4 वर्षों में लगभग 8% प्रदेश में कैंसर के मामले में इजाफा हुआ है. इसमें 20% से अधिक ओरल कैंसर के मामले होते हैं जिसका प्रमुख कारण तंबाकू उत्पादों का सेवन है."- डॉक्टर राजेश कुमार, स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट के प्रमुख,आईजीआईएमएस
काफी लेट डिटेक्ट होने के कारण इलाज संभव नहीं: वहीं डॉ राजेश कुमार ने बताया कि प्रत्येक जिले में हेल्थ फैसिलिटी में जो एमएस और एमडी हैं, वह कैंसर के स्क्रीनिंग के लिए सक्षम है. सरकार की ओर से भी अलग-अलग माह में अलग-अलग प्रकार के कैंसर को लेकर के स्क्रीनिंग अभियान चलाए जाते हैं. इसके कारण कैंसर के मामले अधिक मिल रहे हैं लेकिन अभी भी दुर्भाग्य है कि जो मामले सामने आ रहे हैं वह काफी लेट डिटेक्ट हो रहे हैं. अधिकांश मामलों में मरीज को बचा पाना मुश्किल हो रहा है. उन्होंने बताया कि उत्तर बिहार के इलाके में खासकर कैंसर के अधिक मामले देखने को मिल रहे हैं. पुरुषों में जहां माउथ/ओरल कैंसर प्रमुख हैं. वहीं महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर अधिक देखने को मिल रहा है.
कैंसर के कारण: डॉ राजेश कुमार ने बताया कि महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की प्रमुख वजह न्यूट्रीशन युक्त भोजन की कमी है. ग्रामीण क्षेत्रों में खासकर महिलाएं पोषण युक्त भोजन पर ध्यान नहीं देती. इसके अलावा अन हाइजीन भी ब्रेस्ट कैंसर का प्रमुख वजह है. उन्होंने बताया कि कोई भी गांठ अथवा मुंह के अंदर छाला 2 हफ्ते से अधिक परेशान कर रहा है तो इसका स्क्रीनिंग करना जरूरी है. आईजीआईएमएस में स्क्रीनिंग की पूरी सुविधा उपलब्ध है, इसके अलावा हर जिले में स्क्रीनिंग की सुविधा उपलब्ध है. शरीर में कैंसर का पता जितनी जल्दी चलेगा, उतना ही मरीज के आयु बढ़ने के चांसेस बढ़ जाते हैं.