मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के रामगढ़वा से बिना किसी वैध दस्तावेजों के नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाली एक विदेशी महिला को सुरक्षाकर्मियों ने बुधवार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारमहिला कनाडा की नागरिक है. गिरफ्तार विदेशी महिला से सीमा पर तैनात विभिन्न भारतीय सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही है.
भारत नीमा सीमा के रक्सौल स्थित आव्रजन अधिकारियों के बताया कि गिरफ्तार विदेशी महिला कनाडा में मार्खम की रहने वाली 26 वर्षीया रेबेका विलियम्स है.
रेबेका विलियम्स ने रक्सौल से लगने वाली नेपाल सीमा के कुछ गुप्त मार्गों से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया है. रक्सौल में तैनात इमिग्रेशन विभाग के डीएसपी एके पंकज ने बताया कि नेपाल से रक्सौल में प्रवेश करने के बाद कनाडाई महिला एक बस में सवार हो चुकी थी. जिसकी जानकारी मिलने पर बस का पीछा कर रामगढ़वा में विदेशी महिला की गिरफ्तारी हुई है.