नई दिल्ली : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की भारत से वापसी में बार-बार आ रही बाधा के बाद मंगलवार को आखिरकार उनकी फ्लाइट ने कनाडा के लिए उड़ान भरी. जी20 शिखर सम्मेलन के बाद 10 सितंबर से विमान में तकनीकी खराबी के कारण कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो नई दिल्ली में ही फंसे हुए थे. मंगलवार दोपहर को कनाडाई पीएम राष्ट्रीय राजधानी से रवाना हो गए. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से जी20 शिखर सम्मेलन में उनकी उपस्थिति के लिए ट्रूडो को धन्यवाद दिया. चंद्रशेखर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पालम हवाई अड्डे पर कनाडाई प्रधानमंत्री की विदाई की एक तस्वीर पोस्ट की.
ट्रूडो के प्लेन में तकनीकी खराबी :जी20 शिखर सम्मेलन 2023 के लिए भारत आए कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो की यात्रा में रविवार (10 सितंबर) को उस समय रुकावट आ गई, जब उनके आधिकारिक विमान में दिल्ली हवाईअड्डे पर तकनीकी समस्या आ गई. हवाईअड्डे के सूत्रों ने कहा कि ट्रूडो के विमान सीएफ001 में निर्धारित प्रस्थान से कुछ समय पहले तकनीकी समस्या आ गई. इस वजह से ट्रूडो और उनके बेटे जेवियर सहित कनाडाई प्रतिनिधिमंडल तब तक भारत में रहे, जब तक कि जमीनी स्तर पर इंजीनियरिंग टीम इस मुद्दे का समाधान नहीं कर लेती. अप्रत्याशित देरी के कारण कनाडा पीएम और उनके प्रतिनिधिमंडल की यात्रा योजनाओं में भी फेरबदल करना पड़ा. रविवार को प्रस्थान करने की योजना थी, लेकिन फिर उन्होंने भारत में प्रवास तक किया, जब तक कि विमान को यात्रा के लिए उपयुक्त नहीं मान लिया जाता.
वैकल्पिक प्लेन का इंतजाम :ट्रूडो की विमान में तकनीकी समस्या के बाद प्रधानमंत्री और उनके प्रतिनिधिमंडल को उनके देश वापस ले जाने के लिए वैकल्पिक विमान की व्यवस्था करायी गई. जी-20 शिखर सम्मेलन के बाद नई दिल्ली से रवाना होने से कुछ देर पहले रविवार रात को कनाडाई प्रधानमंत्री के विशेष विमान में तकनीकी खराबी सामने आई थी. एक अधिकारी ने कहा कि इंजीनियरों की एक टीम कनाडाई विमान कर्मचारियों के साथ मिलकर तकनीकी खराबी को दूर करने की कोशिश कर रही है. इस बीच, पीएम स्टाफ ने दूसरा विमान मंगवाया, जो रात 11 बजे तक दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करने वाला था. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं की गई थी कि पूरा प्रतिनिधिमंडल वैकल्पिक विमान से रवाना होगा या अलग व्यवस्था की जाएगी.