बाड़मेर : राजस्थान के सरहदी बाड़मेर जिले की भारत-पाक सीमा पर भभूते की ढाणी इलाके में बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ की 50वीं वाहिनी का जवान ऊंट पर गश्त कर रहा था. इस दौरान अचानक ही ऊंट भड़क गया और जवान के ऊपर बैठ गया. तभी साथी जवान ने ऊंट को गोली मारकर जवान की जान बचाई. बीएसएफ के जवान को अचेत अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका उपचार चल रहा है.
दरअसल, बाड़मेर जिले के बिजराड़ थाना क्षेत्र के भारत पाक सीमा पर भभूते की ढाणी क्षेत्र में बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ जवान नियमित गश्त पर निकले थे. इस दौरान ऊंट अचानक भड़क गया और हमला बोलते हुए जवान के ऊपर जा बैठा. गनीमत रही कि इस दौरान दूसरे साथी ने ऊंट को ऊपर बैठते हुए देख लिया और गोली मार कर ऊंट को हटाया, जिससे जवान की जान बच सकी. घायल हुआ जवान राजस्थान का टोंक निवासी अमित बताया जा रहा है, उसे बाड़मेर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल जवान की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
पढ़ें :दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर होली, शब-ए-बारात और नवरात्रि मनाने पर लगी रोक
बीएसएफ जवान का इलाज कर रहे जिला अस्पताल के डॉक्टर सवाई सिंह राठौड़ ने बताया कि बीएसएफ के घायल जवान की स्थिति अब खतरे से बाहर है. उन्होंने बताया कि जवान की पीठ में चोट आई है, वहीं एक हाथ भी फ्रैक्चर हो गया है. जिसका आज नार्मल ऑपरेशन किया जाएगा.